Honor 9A, Honor 9S और Honor MagicBook 15 को आज भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। हॉनर 9ए और हॉनर 9एस कंपनी की ओर से किफायती पेशकश होंगे। वहीं, मैजिकबुक 15 देश में कंपनी की ओर से पहला लैपटॉप होगा। लॉन्च को हॉनर के सोशल मीडिया चैनलों के जरिए से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Honor 9A, Honor 9S और MagicBook 15 को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है। Amazon और Flipkart ने हाल ही में तीनों नए हॉनर डिवाइसों के भारत लॉन्च को टीज़ किया था, इससे यह पता चलता है दोनों ई-कॉमर्स दिग्गज इन प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर होंगे।
Honor 9A, Honor 9S, Honor MagicBook 15 launch in India time, live stream details
Honor 9A,
Honor 9S और
Honor MagicBook 15 भारत में आज दोपहर 2 बजे लॉन्च होंगे। लॉन्च को हॉनर इंडिया के
फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव दिखाया जाएगा। यहां लॉन्च लाइव देखने के लिए नीचे एक वीडियो भी दिया गया है।
Honor 9A, Honor 9S, Honor MagicBook 15 price in India (expected)
जैसा कि गुरुवार को
अमेज़न पर देखा गया था, भारत में हॉनर 9ए के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,999 रुपये होगी। फोन को रूस में RUB 10,990 (लगभग 11,200 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है कि यह भारतीय बाज़ार में भी केवल एक ही वेरिएंट लाया जाएगा या एक से अधिक।
भारत में Honor 9S की कीमत का खुलासा होना बाकी है। फिर भी, इसकी कीमत
ग्लोबल बाज़ारों के समान हो सकती है। हॉनर 9एस को रूस में RUB 6,990 (लगभग 7,100 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। दूसरी ओर, Honor MagicBook 15 की कीमत अभी अज्ञात है, क्योंकि फरवरी में ग्लोबल लॉन्च के समय ब्रांड ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था।
Honor 9A specifications
हॉनर 9ए में 6.3 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट पर काम करता है, जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Honor 9A में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।
हॉनर 9ए पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस आता है।
Honor 9S specifications
दूसरी ओर, हॉनर 9एस में 5.45-इंच का एचडी+ (720x1,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है और यह मीडियाटेक MT6762R चिपसेट पर काम करता है। फोन में 2 जीबी रैम 32 जीबी एक्पेंडेबल स्टोरेज मिलती है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
Honor 9S के कनेक्टिविटी विकल्प Honor 9A के समान हैं। इसका मतलब है कि आपको इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। फोन में 3,020mAh की बैटरी मिलती है और इसका वज़न 144 ग्राम है।
Honor MagicBook 15 specifications
हॉनर मैजिकबुक 15 में 15.6-इंच फुलव्यू डिस्प्ले और यह AMD Ryzen 5 3500U सीपीयू मिलता है। लैपटॉप में 8 जीबी DDR4 डुअल-चैनल रैम शामिल है। 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी भी मिलती है। नोटबुक पॉप-अप वेबकैम के साथ आता है और इसमें S-शेप फैन डिज़ाइन शामिल है। इसमें आपको यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेगा। नोटबुक में 65W यूएसबी टाइप- सी चार्जर भी मिलता है।