देर से ही सही लेकिन स्मार्टफोन निर्माताओं ने आखिरकार अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने अपने हॉनर 8 स्मार्टफोन में अगले साल फरवरी में नूगा अपडेट जारी करने की घोषणा की है। हॉनर 8 में कंपनी की ईएमयूआई 5.0 इंटरफेस के साथ नूगा अपडेट मिलेगा।
9टू5गूगल की
रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड नूगा के फ़ीचर जैसे स्पिलिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग और क्विक रिप्लाई जैसे फ़ीचर मिलेंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड नूगा आधारित कंपनी की ईएमयूआई 5.0 में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इन फ़ीचर के अलावा नूगा अपडेट पाने वाले यूज़र को दो अलग-अलग प्रोफाइल और उनके बीच आसानी से स्विच करने का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा इस रिपोर्ट के मुताबिक, ईएमयूआई 5.0 में मशीन लर्निंग से फोन में ऐप की प्राथमिकता तय की जा सकती है। यूज़र के व्यवहार के हिसाब से संसाधनों को बांटा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे फ़ीचर जैसे ऐप लॉक के जरिए फोन में ऐप के लिए एडवांस्ड सिक्योरिटी भी मिलती है। बैटरी लाइफ को बचाने के लिए ऐप में कई पावर सेविंग मोड भी मिलेंगे। गौर करने वाली बात है कि, एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारिक ईएमयूआई 5.0 स्किन को पहले ही हुवावे मेट 9 में दिया जा चुका है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक हॉनर फोन में एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले इसी महीने हुवावे ने हुवावे मेट 8, हुवावे पी9, हुवावे पी9 प्लसस, हुवावे पी9 लाइट, हुवावे नोवा और हुवावे नोवा प्लस स्मार्टफोन में 2017 की पहली तिमाही में नूगा अपडेट मिलेगा।