Honor 7X में क्या-कुछ है खास

साल खत्म होने से पहले हॉनर ने अपने लोकप्रिय हॉनर 6एक्स के अपग्रेड को पेश करने की तैयारी कर ली है। दावा है कि यह खूबसूरत डिस्प्ले, बेहतर कैमरे और पावरफुल सेटअप के साथ आएगा। नए हॉनर 7एक्स को दिसंबर महीने में लॉन्च किया जाना है। हमने हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इसके साथ कुछ वक्त बिताया है। हमें Honor 7X पहली नज़र में कैसा लगा? आइए बताते हैं।

Honor 7X में क्या-कुछ है खास
ख़ास बातें
  • Honor 7X में नए ऑक्टा-कोर किरिन 659 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है
  • इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है
  • हॉनर 6एक्स की तरह इस फोन में भी दो रियर कैमरे हैं
विज्ञापन
हुवावे के हॉनर ब्रांड ने इस साल कुछ बेहद ही लोकप्रिय स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। इनमें से एक है दो रियर कैमरे वाला हॉनर 6एक्स, जिसे साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वहीं, वनप्लस 5 के जवाब में कंपनी ने हॉनर 8 प्रो को उतारा था। कंपनी का आखिरी प्रोडक्ट था हॉनर 9आई। यह चार कैमरे वाला स्मार्टफोन है। दो पिछले हिस्से पर और दो आगे की तरफ।

साल खत्म होने से पहले हॉनर ने अपने लोकप्रिय हॉनर 6एक्स के अपग्रेड को पेश करने की तैयारी कर ली है। दावा है कि यह खूबसूरत डिस्प्ले, बेहतर कैमरे और पावरफुल सेटअप के साथ आएगा। नए हॉनर 7एक्स को दिसंबर महीने में लॉन्च किया जाना है। हमने हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले इसके साथ कुछ वक्त बिताया है। हमें Honor 7X पहली नज़र में कैसा लगा? आइए बताते हैं।


मेटल यूनीबॉडी से फोन को मजबूती मिलती है और एहसास सॉलिड रहता है।  मैट ब्लैक फिनिश के कारण ग्रिप भी अच्छी रहती है। बटन की पोजीशन बढ़िया है। सभी पोर्ट निचले हिस्से पर हैं। हॉनर ने फोन में 3.5 एमएम हेडफोन सॉकेट दिया है जो अच्छी बात है। लेकिन फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नहीं देखकर निराशा हुई। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो का पूरे फ्रंट पैनल पर बोलबाला है। यह दिखने में अच्छा है, लेकिन 5.93 इंच की स्क्रीन के कारण एक हाथ से इस्तेमाल के दौरान हर किनारे तक पहुंच पाना आसान नहीं है। फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के कारण डिस्प्ले काफी शार्प लगता है। कलर्स भी पंची हैं।

फोन के पिछले हिस्से से हॉनर 8 प्रो की झलक मिलती है। एंटीना बैंड को टॉप और निचले हिस्से पर जगह मिली है। हॉनर ने पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और इस तक पहुंचना आसान है।
 
Honor

Honor 7X में नए ऑक्टा-कोर किरिन 659 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। याद रहे कि Honor 6X 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में दो रियर कैमरे के साथ आने वाले शुरुआती हैंडसेट में से एक है। हॉनर 7एक्स में भी कंपनी ने यही रणनीति अपनाई है। लेकिन इस बार रियर हिस्से का प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का हो गया है। सेकेंडरी कैमरा अब भी 2 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ आंकने का काम करेगा। कैमरा ऐप भी बदला-बदला सा है, इसके बारे में हम विस्तार से आपको रिव्यू में बताएंगे।

Honor 7X को बेहद ही आक्रामक कीमत में लॉन्च करने की बात कही गई है। इतना साफ है कि कंपनी इस फोन की कीमत ऐसी रखेगी जो सीधे तौर पर Xiaomi Mi A1, Redmi Note 4 और Moto G5S Plus के लिए चुनौती होगी। चीन में हॉनर 7एक्स का 64 जीबी वेरिएंट 1,699 चीनी युआन (करीब 16,850 रुपये) है। भारत में भी इसी के आसपास कीमत रहने की उम्मीद है। याद रहे कि हॉनर 6एक्स को भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो हॉनर 7एक्स बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं है, ऐसे में कीमत में भी बहुत ज़्यादा अंतर नहीं होगा। हॉनर को भी आक्रामक कीमत के लिए जाना जाता है। कंपनी ने हॉनर 8 प्रो के साथ भी ऐसा किया था। वनप्लस 5 की तुलना में इस फोन की कीमत भी कम थी और स्पेसिफिकेशन भी ज़्यादा दमदार थे।

हम आने वाले हफ्तों में हॉनर 7एक्स के हर फीचर और स्पेसिफिकेशन की टेस्टिंग करेंगे। इसके बाद विस्तृत रिव्यू के साथ आएंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  2. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  3. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  4. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  5. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  6. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
  7. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
  8. Selfie Mobile खरीदना चाहते हैं? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
  9. Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीमत
  10. AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »