हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन
Honor 7S लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि इस फोन को पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है। दूसरी तरफ, कंपनी पहले से मार्केट में
Honor 7A,
Honor 7C और
Honor 9N जैसे बजट स्मार्टफोन मौज़ूद हैं। हॉनर 7एस की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 18:9 एचडी+ डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, सॉफ्ट एलईडी लाइट और 3020 एमएएच की बैटरी शामिल है। आइए अब आपको हॉनर 7एस की कीमत और उपलब्धता के बारे में बताते हैं।
Honor 7S की भारत में कीमत
हॉनर 7एस का एक मात्र वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज पेश किया गया है। यह 6,999 रुपये में बिकेगा। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 7S की पहली सेल 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी।
Honor 7S स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Honor 7S आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस फोन के पहले सिम स्लॉट में 4जी नेटवर्क काम करेगा। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) टीएफटी फुलव्यू डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 295 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। हॉनर 7एस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।
Honor 7S के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाला है। इसमें फेस अनलॉक भी क्षमता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन में दिए गए हैं। बैटरी 3,020 एमएएच की है। Honor 7S का डाइमेंशन 146.5x70.9x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम।