स्मार्टफोन ब्रैंड ऑनर (Honor) इंडिया में उतना प्रभावी नहीं है, लेकिन दूसरे देशों और अपने होम मार्केट चीन में कंपनी नई डिवाइसेज पेश करती रहती है। जल्द यह Honor 70 को अनवील करने जा रही है, जिसमें ढेरों फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल, इस सीरीज का एक टॉप एंड मॉडल, गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इससे फोन के कुछ फीचर्स का पता भी चल जाता है। जिस Honor 70 Pro+ को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, उसे लेकर कंपनी की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है।
मीडिया
रिपोर्टों के अनुसार, बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर अपकमिंग Honor 70 Pro+ को मॉडल नंबर HPB-AN00 के साथ लिस्ट किया गया था। गीकबेंच पर मौजूद एंट्री बताती है कि ऑनर के इस अपकमिंग फ्लैगशिप ने सिंगल कोर टेस्ट में 649 पॉइंट और गीकबेंच 5 पर मल्टी कोर टेस्ट में 2661 पॉइंट हासिल किए। बताया जाता है कि यह फोन मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 3.05GHz की पीक फ्रीक्वेंसी और माली G710 MC10 GPU मिलता है। अभी तक यही अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाने वाला है।
गीकबेंच लिस्टिंग से Honor 70 Pro+ की कुछ और खूबियों से भी पर्दा हट जाता है। जैसे- यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS पर चलेगा और 12GB रैम के साथ पैक होकर आएगा। इससे पहले गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर Honor 70 Pro को स्पॉट किया गया था। कहा जाता है कि यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000 चिपसेट से लैस होगी। ऑनर की ये डिवाइसेज अगले हफ्ते सोमवार को लॉन्च होने जा रही हैं। उसके बाद इनके फीचर्स का खुलासा हो जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने
Honor Play 30 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी और सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है। इसका कैमरा मॉड्यूल iPhone 13 के जैसा दिखता है। इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। ऑनर के इस फोन में स्मार्ट रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है जो स्मूद ऑपरेशंस के लिए स्टोरेज से 2GB तक रैम इस्तेमाल करता है। इस तरह कुल मिलाकर फोन को 10जीबी तक रैम मिल जाती है। Honor Play 30 में 5,000mAh की बैटरी है और इसे कई कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है।