Honor ने अपनी अपकमिंग Honor 400 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की कि Honor 400 सीरीज मार्केट में 22 मई 2025 को दस्तक देगी। कंपनी इस सीरीज को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी जिसमें मिडरेंज के स्मार्टफोन्स शामिल किए जाएंगे। लेकिन ये स्मार्टफोन्स अपने धांसू स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी से चर्चा में हैं। Honor 400 सीरीज को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है जिसमें बताया गया है कि Honor 400 Pro में धांसू कैमरा सेटअप मिलने वाला है। आइए जानते हैं कैसा होगा Honor 400 Pro फोन का कैमरा।
Honor 400 सीरीज ग्लोबल मार्केट में 22 मई को लॉन्च होगी। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी मिडरेंज स्मार्टफोन की यह सीरीज वह शुरुआत में ही ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करेगी। अब Honor 400 सीरीज का एक नया टीजर वीडियो जारी किया गया (
via) है जिसमें फोन के कैमरा के बारे में अहम जानकारी मिल रही है। टीजर वीडियो में Honor 400 Pro के कैमरा के बारे में बताया गया है कि फोन में 200MP का कैमरा होगा जो कि AI कैमरा होगा। इससे पहले आई,
Honor 300 सीरीज में कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया था। इस लिहाज से यह एक बड़ा अपग्रेड होगा।
इससे पहले आए टीजर में पता चला था कि Honor 400 में डुअल कैमरा होगा जबकि Honor 400 Pro में ट्रिपल कैमरा होगा। स्पेसिफिकेशंस का पूरा खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। लेकिन पिछले कुछ समय से स्पेसिफिकेशंस अफवाहों में हैं। Honor 400 फोन में 6.55 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आ सकती है। फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकता है जिसके साथ में 8GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 200MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Honor 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। रियर में फोन के अंदर 200MP का मेन कैमरा होगा। साथ में 50MP का टेलीफोटो लेंस, और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। सेल्फी के लिए यह 50MP फ्रंट कैमरा से लैस होगा। फोन में 5300mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।