भारत में Honor 10 Lite यूज़र्स को नया ईएमयूआई 9.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपने साथ बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए लेटेस्ट जीपीयू टर्बो 3.0, नया EROFS (Extendable Read-Only File System) , वीडियो रिंगटोन, और कई अन्य फीचर्स लेकर आता है। अपडेट ओवर द एयर रोलआउट हो रहा है। यूज़र्स को जल्द ही नोटिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। इस अपडेट को हाल ही में भारत में हॉनर प्ले और हॉनर 8एक्स यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया था। हुवावे वाई9 प्राइम 2019 के यूज़र्स को यह अपडेट बीते हफ्ते ही मिला था।
हॉनर 10 लाइट यूज़र्स को जल्द ही अपडेट का नोटिफिेकेशन मिल जाना चाहिए। अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो सेटिंग्स में जाकर नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। हम आपको अपडेट को वाई-फाई कनेक्शन पर डाउनलोड करने का सुझाव देंगे। इसके अलावा फोन का चार्ज करना ना भूलें। याद रहे कि हॉनर 10 लाइट के यूज़र्स को
चीन में यह अपडेट पहले ही मिल चुका है। इसे कुछ हफ्तों बाद भारतीय यूज़र्स के लिए लाया गया है।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया,
हॉनर 10 लाइट को मिलने वाले ईएमयूआई 9.1 अपडेट में नया इरॉफ्स फाइल सिस्टम है। इसके बारे में रैंडम रीड स्पीड का 20 प्रतिशत की औसत से बेहतर करने का दावा है।
हॉनर 10 लाइट के लिए ईएमयूआई 9.1 अपडेट अपने साथ जीपीयू टर्बो 3.0 लाता है। यह फीचर गेमिंग के लिए बना है। गेमिंग के इस खास फीचर से बैटरी की खपत कम होती है। यह प्रोसेसर के पावर खपत को भी 10 प्रतिशत कम करता है। परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करके गेमिंग के अनुभव को शानदार बनाता है। यह अपने साथ फास्टर टच रिस्पॉन्स लाता है। एनर्जी की खपत कम होती है। फ्रेम ड्रॉप कम हो जाते हैं।
जीपीयू टर्बो 3.0 फीचर PUBG, ASPHALT 9, NBA 2K19, Mobile Legends, Fortnite, FIFA Mobile और Modern Combat 5 जैसे एंड्रॉयड गेम को सपोर्ट करता है। नया अपडेट अपने साथ एडवांस्ड बैटरी फीचर्स और एडेपटिव ब्राइटनेस को लाता है। इसके अलावा अब यूज़र्स अपने किसी भी कॉन्टेक्ट के लिए वीडियो रिंगटोन सेट कर पाएंगे। अगर वह कॉन्टेक्ट आपको कॉल करता है तो वीडियो प्ले होने लगेगा।