Nokia ब्रैंड के स्मार्टफोन्स को पूरी दुनिया में बेचने वाली HMD ग्लोबल कुछ वक्त से खुद को स्थापित करने में भी जुटी है। कंपनी अब HMD ब्रैंड के स्मार्टफोन ला रही है। हालांकि उसने Nokia का साथ नहीं छोड़ा है! केन्या में हुए एक इवेंट में कंपनी ने
HMD Pulse और
Nokia 225 4G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। इससे पता चलता है कि कंपनी अब दोनों ब्रैंड्स को पब्लिक के बीच लेकर जाएगी। मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा है कि HMD, 25 साल पहले आए एक फोन को दोबारा पेश करने जा रही है। इसका लॉन्च पोस्टर लीक हो गया है।
nokiamobnet की
रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फोन का नाम Nokia 3210 (2024) है। यह फोन 90 के दशक में मार्केट में काफी पॉपुलर था। कहा जा रहा है कि फोन को 25 साल बाद नए अपग्रेड्स के साथ पेश किया जाएगा।
जो पोस्टर लीक हुआ है, उसमें अपकमिंग Nokia 3210 (2024) को ब्लू कलर में देखा जा सकता है। हालांकि इसका बॉडी शेप Nokia 6310 की याद ज्यादा दिलाता है। फोन का डिटेल डिजाइन कुछ दिनों में सामने आ सकता है। अपकमिंग Nokia 3210 में भी बटन लेआउट दिया जा सकता है। हालांकि फोन का बैक मॉडर्न लुक के साथ आएगा।
कहा जाता है कि नए Nokia 3210 (2024) में एक रियर कैमरा दिया जाएगा। 25 साल पहले आए नोकिया 3210 में कोई कैमरा नहीं था। फोन में सबसे नीचे HMD की ब्रैंडिंग भी नजर आती है। यानी 25 साल बाद आ रहा Nokia 3210 एक एचएमडी ब्रैंडेड फोन होगा। कहा जाता है कि नए नोकिया फोन में लंबी बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी। इस फोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ब्रैंड ने ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है।
फाेन को किन मार्केट्स में लाया जाएगा, यह भी स्पष्ट नहीं है। मुमकिन है कि इसे भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया जाए।