Nokia की लाइसेंसधारी कंपनी HMD भारत में जल्द अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसका नाम 'Arrow' बताया था, लेकिन अब, HMD ने इस नाम को छोड़ने के फैसले की घोषणा की है। HMD अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि भारत में कंपनी द्वारा उसके पहले स्मार्टफोन के लिए चुना गया Arrow नाम कुछ कानूनी कारणों के चलते छोड़ा जा रहा है। ऐसे में कंपनी अब अपकमिंग स्मार्टफोन को Arrow के बजाय किसी अन्य नाम के साथ पेश करेगी। हालांकि, अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में HMD का अपकमिंग पहला स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया
HMD Pulse होगा।
बीते रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए HMD ने बताया कि कानूनी बाधाओं के चलते कंपनी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन के लिए तय किए गए 'Arrow' नाम को बदल रही है। मई महीने में कंपनी ने एक
कैंपेन चलाया था, जिसमें लोगों से भारत में आने वाले HMD के पहले फोन के लिए नाम चुनने को कहा गया था। इस कैंपेन में पांच लोगों को इनाम भी दिया जाना था। हालांकि, अब यह पुष्टि की जा चुकी है कि अपकमिंग HMD स्मार्टफोन का नाम Arrow नहीं होगा।
अपने पोस्ट में HMD ने लिखा, "हमारी #HMDNameourFirstSmartphone प्रतियोगिता में आपकी अद्भुत प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हालांकि कानूनी कारणों से हम "Arrow" नाम का उपयोग नहीं कर सकते, सभी पांच विजेताओं को लॉन्च के बाद उनके पुरस्कार प्राप्त होंगे।
HMD का कहना है कि भारत में उसके इस पहले स्मार्टफोन का नया नाम कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा। हालांकि, नाम बदलने की प्रक्रिया से देश में फोन के लॉन्च में देरी हो सकती है।
HMD के इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन HMD Pulse का रीबैज होगा। ऐसे में हम इसके स्पेसिफिकेशन्स Pulse के समान होने की उम्मीद करते हैं। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें 6.65 इंच का IPS डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन के साथ नॉच देखने को मिल सकता है। फोन में microSD कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा। प्रोसेसिंग के लिए फोन में Unisoc T606 चिपसेट हो सकता है।
फोन को ग्लोबल मार्केट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का एक अन्य वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। इसमें सिंगल 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। Pulse में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 10W चार्जर मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।