HMD Crest & Crest Max sale in India : नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ने बीते दिनों भारत में HMD Crest और Crest Max स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। आज यानी 6 अगस्त से इनकी सेल शुरू हो गई है। एमेजॉन पर हो रही सेल में इन स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। दोनों फोन्स में फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी है। 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है।
HMD Crest, HMD Crest Max Price in India
HMD Crest के 6+128 जीबी मॉडल के दाम 14,499 रुपये हैं। स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस में इसे 12999 रुपये में लिया जा सकता है।
HMD Crest Max को 8+256 जीबी वेरिएंट में लाया गया है, जिसके दाम 16499 रुपये हैं। इंट्रोडक्टरी प्राइस में इसे 14999 रुपये में लिया जा सकता है।
Amazon Freedom Festival
sale में HMD Crest और HMD Crest Max बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। प्रोडक्ट चेकआउट के दौरान CREST500 प्रोमो कोड अप्लाई करके 500 रुपये की छूट इन फोन्स पर ली जा सकती है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो 1 हजार रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। यह इंट्रोडक्टरी ऑफर 11 अगस्त 2024 तक वैध है।
HMD Crest, HMD Crest Max Specifications
HMD Crest और HMD Crest Max में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज है।
HMD Crest में 50 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा है साथ में 2 एमपी का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके मुकाबले HMD Crest Max में 64 एमपी का मेन रियर कैमरा मिलता है साथ में 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 2 एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन 50 एमपी के सेल्फी कैमरा से लैस हैं।
HMD Crest में 6 जीबी रैम है, जिसे और 6 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। HMD Crest Max में 8 जीबी रैम है। उसे भी वर्चुअल एक्सपेंड किया जा सकता है। ये फोन यूनिसॉक के टी760 प्रोसेसर से लैस हैं और लेटेस्ट एंड्रॉयड पर रन करते हैं।
दोनों फोन्स में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। HMD Crest को तीन कलर्स- मिडनाइट ब्लू, रॉयल पिंक और लश लाइलैक में लाया गया है। Crest Max को डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्वा ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा। ये फोन HMD.com पर भी उपलब्ध होंगे।