Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी

देश में Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के बाद गूगल की योजना इनका अमेरिका में एक्सपोर्ट करने की है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • देश में पहले से इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है
  • पिछले वर्ष कंपनी ने Pixel 8 के साथ भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी
  • Apple भी देश में आईफोन्स की असेंबलिंग को बढ़ा रही है
Google की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट करने की तैयारी

पिछले वर्ष कंपनी ने Pixel 8 के साथ देश में अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google के Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को वियतनाम से भारत शिफ्ट किया जा सकता है। गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet इन स्मार्टफोन्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए अपने सप्लायर्स के साथ बातचीत कर रही है। देश में पहले से इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले दो एग्जिक्यूटिव्स के हवाले से बताया गया है कि इस महीने की शुरुआत में Alphabet ने Foxconn और एक अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के साथ Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को देश में शिफ्ट करने के बारे में बातचीत की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपने सप्लायर्स से फिंगरप्रिंट स्कैनर, बैटरी और चार्जर जैसे कंपोनेंट्स का इम्पोर्ट करने के बजाय इनकी लोकल सोर्सिंग करने के लिए भी कहा है। 

भारत में प्रत्येक महीने गूगल के Pixel स्मार्टफोन्स की लगभग 45,000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इन स्मार्टफोन्स में से अधिकतर की बिक्री देश में की जाती है। पिछले वर्ष कंपनी ने Pixel 8 के साथ देश में अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल की Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को पहले से भारत में शिफ्ट करने की योजना थी। इस योजना में तेजी लाई जा रही है। देश में Pixel स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने के बाद गूगल की योजना इनका अमेरिका में एक्सपोर्ट करने की है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने भी भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की तैयारी की है। हाल ही में एपल ने लाखों आईफोन्स को भारत से अमेरिका भेजा था। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump ने चीन से इम्पोर्ट पर 145 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। भारत पर यह टैरिफ 26 प्रतिशत और वियतनाम पर 46 प्रतिशत का है। 

बहुत से अन्य देशों पर भी अमेरिका ने टैरिफ लगाया है। हालांकि, चीन को छोड़कर अधिकतर देशों पर इस टैरिफ को तीन महीने के लिए टाल दिया गया है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और एपल और गूगल जैसी कंपनियों को कम टैरिफ पर अपने स्मार्टफोन्स की अमेरिका में बिक्री करने में आसानी होगी। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स की कितनी संख्या में देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। 
  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »