पिछले साल गूगल ने अपने पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में 'इनहांस्ड 4जी एलटीई' मोड के ज़रिए 4जी
वॉयस ओवर एलटीई कॉलिंग फ़ीचर जोड़ा था। इसे एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के साथ जारी किया गया था। इस फ़ीचर के आने बाद रिलायंस जियो नेटवर्क पर वीओएलटीई कॉल करना संभव हो गया था। गूगल ने अब जानकारी दी है कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर चल रहे पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में जल्द ही वाई-फाई कॉलिंग फ़ीचर भी आएगा। इस फ़ीचर को अगले नूगा अपडेट के साथ दिया जाएगा। इस फ़ीचर की मदद से यूज़र कमज़ोर मोबाइल नेटवर्क वाले इलाकों में भी कॉल कर पाएंगे, बस फोन वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होना चाहिए। उम्मीद है कि इस फ़ीचर को पिक्सल स्मार्टफोन के लिए अगले नूगा अपडेट के साथ जारी कर दिया जाएगा।
गूगल इंडिया ने
ट्विटर पर घोषणा की कि वह रिलायंस जियो नेटवर्क पर चल रहे
पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराएगी। यह सुविधा वीओएलटीई सपोर्ट के अलावा होगी। गूगल ने बताया कि इस फ़ीचर को अगले नूगा अपडेट के साथ उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। कंपनी एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा अपडेट की बात कर रही है जिसके रोल आउट की प्रक्रिया पिछले हफ्ते शुरू हुई थी। हालांकि, अभी कंपनी ने नेक्सस डिवाइस में इस सपोर्ट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि वाई-फाई कॉलिंग फ़ीचर क्या है? यह वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर जैसा ही है, बस इसमें मोबाइल डेटा की जगह वाई-फाई डेटा का इस्तेमाल होता है। वाई-फाई कॉलिंग फ़ीचर फोन करने के लिए वाई-फाई के ज़रिए इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, जैसे स्काइप जैसे कॉलिंग सर्विस में वीओआईपी का इस्तेमाल होता है। हालांकि, वीवोआईपी से उलट इसमें कॉल मोबाइल नंबर पर होता है। यह फ़ीचर मोबाइल डेटा और अन्य सेल्युलर कनेक्शन के कमज़ोर होने पर काम आएगा। वाई-फाई कॉलिंग फ़ीचर पहले से ही अमेरिका के कई टेलीकॉम नेटवर्क पर उपलब्ध रहा है। जहां तक वाई-फाई कॉलिंग पर अतिरिक्क शुल्क का सवाल है तो हम भी असमंजस में हैं कि रिलायंस जियो इसे कैसे लागू करेगी, क्योंकि इस नेटवर्क पर वॉयस कॉल करना बिल्कुल मुफ्त है। इसके अलावा आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर भी कुछ चार्ज लगाए जाएंगे।
मज़ेदार बात यह है कि गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल भारत में वाई-फाई कॉलिंग फ़ीचर पाने वाले पहले स्मार्टफोन नहीं हैं। इससे पहले सैमसंग ने फ़ीचर को
गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज के लिए रिलीज किया था। हालांकि, यह फ़ीचर बहुत दिनों तक किसी काम का नहीं था, क्योंकि कोई भी टेलीकॉम कंपनी वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा नहीं देती थी। अब जब रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम मार्केट में अपने लिए एक खास जगह बना ली है तो हम इस फ़ीचर को जल्द ही अन्य स्मार्टफोन में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।