अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google का Pixel Fold 2 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold की जगह ले सकता है। Pixel Fold 2 में पिछले स्मार्टफोन की तुलना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें नया कैमरा आइलैंड डिजाइन हो सकता है।
टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) ने Smartprix के साथ मिलकर Pixel Fold 2 के CAD डिजाइन लीक किया है। इस इमेज में यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे कलर में दिख रहा है। इसमें कैमरा मॉड्यूल, बटंस और USB पोर्ट की लोक्शन का भी पता चल रहा है। इसमें
गूगल की Pixel 7 और Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में दिए गए हॉरिजॉन्टल कैमरा वाइजर के बजाय नया कैमरा आइलैंड हो सकता है। इस इमेज में कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा और LED फ्लैश का संकेत मिल रहा है। Pixel Fold 2 में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ 6.4 इंच आउटर डिस्प्ले और इसके टॉप पर सेंटर में होल पंच कटआउट दिख रहा है। इसे अनफोल्ड करने पर 7.9 इंच का इनर डिस्प्ले है।
इस स्मार्टफोन के इनर डिस्प्ले के टॉप पर दाएं कोने पर कैमरा सेंसर दिया गया है। पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल थे। इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Pixel 8a शामिल जोड़ा जा सकता है। हालांकि,
कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट UL Demko पर मॉडल नंबर GH2MB के साथ देखने का दावा किया है। यह 4,942 mAh की बैटरी की रेटेड कैपेसिटी के साथ है। इसे 5,000 mAh की कैपेसिटी के साथ लिस्ट किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Google Pixel 8a हो सकता है। गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी देती है और इस वजह से यह Google Pixel 9 सीरीज का स्मार्टफोन भी होने का संकेत है। कंपनी के Pixel 8 Pro में 5,050 mAh और Pixel 8 में 4,575 mAh की बैटरी थी। गूगल अपने Pixel डिवाइसेज में रिपेयर मोड लाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर को कंपनी एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वाले सभी स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध करा सकती है।