Google Pixel 9a में होगा 6.2 इंच डिस्‍प्‍ले, 5100mAh बैटरी, 48MP कैमरा! जानें लॉन्‍च डेट

Google Pixel 9a स्‍मार्टफोन कई महीनों से चर्चाओं में है। अक्‍टूबर में इस स्‍मार्टफोन के कुछ स्‍पेसिफ‍िकेशंस सामने आए थे। अब पूरी स्‍पेक्‍सशीट का खुलासा हुआ है।

Google Pixel 9a में होगा 6.2 इंच डिस्‍प्‍ले, 5100mAh बैटरी, 48MP कैमरा! जानें लॉन्‍च डेट

Photo Credit: androidheadlines

8 जीबी रैम वाले इस फोन में 128 और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलेगा।

ख़ास बातें
  • Google Pixel 9a अगले साल हो सकता है लॉन्‍च
  • फोन की पूरी स्‍पेक्‍सशीट आई सामने
  • 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा यह फोन
विज्ञापन
Google Pixel 9a स्‍मार्टफोन कई महीनों से चर्चाओं में है। अक्‍टूबर में इस स्‍मार्टफोन के कुछ स्‍पेसिफ‍िकेशंस सामने आए थे। अब पूरी स्‍पेक्‍सशीट का खुलासा हुआ है, जिससे फोन के बारे में ज्‍यादा डिटेल पता चली है। कहा जाता है कि यह फोन चार कलर्स में आएगा। यह जानकारी एंड्रॉयड हेडलाइंस ने जुटाई है। उसकी रिपोर्ट कहती है कि Pixel 9a को Samsung GN8 सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन को IP68 रेटिंग मिलेगी, जो इसे धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचाएगी। 

रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 9a में 6.2 इंच का FHD+ OLED HDR डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन  1080 x 2424 पिक्‍सल्‍स है। इसमें 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनैस दी जाएगी। यह फोन गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 के प्रोटेक्‍शन के साथ आएगा।  

फोन में गूगल का Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्‍योरिटी चिप लगा होगा। 8 जीबी रैम वाले इस फोन में 128 और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलेगा। Pixel 9a रन करेगा लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर। कंपनी ने 7 साल तक ओएस, सिक्‍योरिटी और फीचर ड्रॉप अपडेट्स का वादा किया है। 

Pixel 9a में डुअल सिम की सुविधा होगी, जिसमें एक स्‍लॉट ईसिम का होगा। यह फोन 48MP के दो रियर कैमरों से लैस होगा। साथ में 13 एमपी का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरा 13 एमपी का होगा, जोकि Sony IMX712 सेंसर होगा और 4K रेकॉर्डिंग कर पाएगा। 

Pixel 9a में 5100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 23वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन 7.5W की वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स, 2 माइक्रोफोन्‍स दिए जाएंगे। रिपोर्ट में प्राइसिंग पर भी बात की गई है। Pixel 9a के प्राइस 499 डॉलर यानी करीब 42335 रुपये से स्‍टार्ट हो सकते हैं। फोन को मार्च के आसपास लॉन्‍च किया जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  2. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  3. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  4. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  5. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  6. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  7. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  8. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Amazon की सेल में Sony, Xiaomi और कई ब्रांड्स के 55 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Hitachi, Voltas और कई ब्रांड्स के विंडो ACs पर भारी डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »