अगर आप Google Pixel स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और लेटेस्ट सीरीज को अधिक कीमत होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो Amazon पर आपके लिए इसका समाधान मौजूद है। जी हां ई-कॉमर्स साइट पर Google Pixel 4 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के बाद आपको यह फोन एमआरपी से आधे से भी कम दामों पर मिल जाएगा। आइए Google Pixel 4 पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Google Pixel 4 की कीमत और ऑफर
Google Pixel 4 का 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 60 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
19,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि एमआरपी 49,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को 955 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई से भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत यानी कि 250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
Google Pixel 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Google Pixel 4 में 5.7 इंच की फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह डिस्प्ले एचडीआर और 444 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी का सपोर्ट करती है। यह फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो पिक्सल 4 में f/ 2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/ 1.7 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Google
Pixel 4 में 2800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। Google Pixel 4 में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 147.10 mm, चौड़ाई 68.80 mm, मोटाई 8.20 mm और वजन 162 ग्राम है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, कंपास सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।