Google ने न्यूयॉर्क शहर में आयोजित अपने मेड बाय गूगल इवेंट में Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन को लॉन्च किया। हमेशा की तरह पिक्सल सीरीज़ के नए हैंडसेट की सबसे अहम खासियत कैमरा ही हैं। लेकिन इस बार गूगल ने कुछ अनोखे फीचर्स भी दिए हैं। पिक्सल 4 में रडार सेंसर है। इसे डेवलपमेंट के दौरान प्रोजेक्ट सोली के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब इसे मोशन सेंस बुलाया जाता है। इस तकनीक की मदद से स्मार्टफोन एयर गेसचर्स को सपोर्ट करता है। आप सिर्फ हाथ हिलाकर फोन में कई टास्क परफॉर्म कर सकते हैं।
Google Pixel 4, Pixel 4 XL price
गूगल पिक्सल 4 की कीमत 799 डॉलर (करीब 57,000 रुपये) है और
गूगल पिक्सल 4 एक्सएल को 899 डॉलर (करीब 64,000 रुपये) में बेचा जाएगा। पिक्सल 4 हैंडसेट जस्ट ब्लैक, क्लियरली व्हाइट और ओह सो ऑरेंज लिमिटेड एडिशन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
अब सबसे अहम खबर। पिक्सल 4 सीरीज को भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बयान जारी करके कहा है कि उसके अलग-अलग किस्म के प्रोडक्ट क्षेत्रों के आधार पर उपलब्ध कराए जाते हैं। उपलब्धता पर फैसला कई कारकों पर आधारित होता है। इनमें लोकल ट्रेंड और प्रोडक्ट के फीचर्स शामिल हैं। Google ने पिक्सल 4 को भारत में नहीं उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
Google Pixel 4, Pixel 4 XL features
मोशन सेंस की मदद से आप कॉल्स, अलार्म और टाइमर्स को सिर्फ हाथ हिलाकर साइलेंट कर सकते हैं। इसी तरह के कई मोशन सेंस फीचर्स फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में नया वॉयस रिकॉर्डर ऐप भी है जो ऑडियो रिकॉर्ड्स को ट्रांसक्राइब करता है। यह सुविधा एयरप्लेन मोड में भी उपलब्ध होती है। अभी सिर्फ अंग्रेजी के लिए सपोर्ट है।
Google Pixel 4, Pixel 4 XL specifications
गूगल पिक्सल 4 सीरीज़ के हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 90 हर्ट्ज़ के डिस्प्ले दिए गए हैं। इनमें बेहतर सिक्योरिटी के लिए गूगल का टाइटन एम सिक्योरिटी चिप भी है। गूगल पिक्सल सीरीज़ के हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेंगे। इन फोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी है। .
पिक्सल 4 में 5.7 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। यह एचडीआर सपोर्ट और 444 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। पिक्सल 4 एक्सएल में कंपनी ने 6.3 इंच की क्वाडएचडी+ स्क्रीन दी है। दोनों ही फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। दोनों ही हैंडसेट दो रियर कैमरे से लैस हैं। पिक्सल 4 सीरीज़ में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 12.2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (एफ/ 1.7 अपर्चर, 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) है। इनमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे भी हैं। रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं।
पिक्सल 4 की बैटरी 2,800 एमएएच की है जबकि Pixel 4 XL में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन 18 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौज़ूद है। बॉक्स में यूएसबी टाइप-सी से टाइप-सी केबल कनवर्टर भी मौज़ूद है। दोनों ही फोन में नैनो सिम स्लॉट है। डुअल सिम कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम के लिए भी सपोर्ट है।