Gionee S10 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। जियोनी के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन चीन में म
ई महीने में लॉन्च किए गए
जियोनी एस10सी से बहुत हद तक मेल खाते हैं, जो
जियोनी एस10 का वेरिएंट है। जियोनी एस10 लाइट की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके अलावा यूज़र को व्हाट्सऐप क्लोन फीचर भी मिलेगा जिसकी मदद से एक ही फोन में तीन अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे। जियोनी एस10 लाइट भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा।
Gionee S10 Lite की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
जियोनी एस10 लाइट को भारत में 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसकी बिक्री शनिवार से देशभर के रिटेल स्टोर में शुरू होगी। इस कीमत में हैंडसेट की भिड़ंत मोटो जी5एस प्लस से होगी। जियोनी का नया फोन गोल्ड और ब्लैक रंग में मिलेगा।
एस10 लाइट कई लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। जियोनी ने जानकारी दी है कि ग्राहकों को दो पेटीएम कैशबैक वाउचर मिलेंगे। ग्राहकों को हर कूपन पर 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जिसके लिए पेटीएममॉल से कम से 350 रुपये की खरीदानी करनी होगी। नए और मौज़ूदा रिलायंस जियो उपभोक्ता हर महीने 5 जीबी अतिरिक्त डेटा पाएंगे। ऑफर 10 महीने के लिए उपलब्ध होगा और इसके लिए 309 रुपये वा महंगे रीचार्ज पैक को चुनना होगा।
Gionee S10 Lite के स्पेसिफिकेशन
जियोनी के इस फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Gionee S10 Lite एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है।
इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का मइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। बैटरी 3100 एमएएच की है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर दिया गया होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसका डाइमेंशन 148.7x73.7x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।