भारतीय बाजार में Motorola G52 को अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन अपनी लॉन्च कीमत के मुकाबले काफी सस्ते दामों में मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आज से प्लस मेंबर्स के लिए सेल शुरू हो गई है। यह सेल आज से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलने वाली है। Flipkart Big Saving Days सेल में Motorola G52 पर बैंक ऑफर, कीमत में कटौती समेत एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल रहा है। आइए मोटोरोला जी52 पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फ्लिपकार्ट पर Motorola G52 पर ऑफर
फ्लिपकार्ट पर
Motorola G52 का 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट 35 प्रतिशत छूट के बाद
12,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि एमआरपी 19,999 रुपये है। आपको बता दें कि कि यह फोन भारतीय बाजार में 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ
16,499 रुपये में पेश किया गया था।
Motorola G52 पर बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये की बचत कर सकते हैं। Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 750 रुपये छूट मिल सकती है। इस फोन को 2,167 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई से भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक लिया जा सकता है।
Motorola G52 पर एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज
ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 12,050 रुपये की छूट मिल सकती है। हालांकि यह ऑफर आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। इस ऑफर के लिए आप अपना पिन कोड दर्ज करके चेक कर सकते हैं।
Motorola G52 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Motorola G52 में 6.6 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है।