फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bang Diwali सेल में Realme 15 Pro 5G पर खासतौर पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Photo Credit: Realme
Realme 15 Pro 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Bang Diwali सेल में स्मार्टफोन पर खासतौर पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपका बजट 30,000 रुपये से कम है और आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां आज हम Realme ने मिड रेंज 5जी स्मार्टफोन Realme 15 Pro 5G की बात कर रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7000mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन पर भारी बैंक डिस्काउंट प्रदान कर रही है। आइए Realme 15 Pro 5G पर मिलने वाले ऑफर और डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 15 Pro 5G का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो चुनिंदा बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 4 हजार रुपये छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 27,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 26,950 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा चुनिंदा मॉडल पर अतिरिक्त 8,000 रुपये भी बचत होगी। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करता है।
Realme 15 Pro 5G में 6.8 इंच की फुल HD+ 4D कर्व+ AMOLED डिस्प्ले आती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2800×1280 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 15 Pro 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 15 Pro 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन