चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड भारतीय बाज़ार में 20 अगस्त को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने एक बयान में बताया, ''नया 'गेम चेंजर' डिवाइस कूलपैड इंडिया के सीईओ सईद ताजुद्दीन और कूलपैड ग्रुप के ग्लोबल सीईओ जेम्स डू की उपस्थिति में 20 अगस्त को दुबई में होने वाले ए इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।''
लॉन्च से पहले फेसबुक पोस्ट की एक सीरीज़ में, कूलपैड इंडिया ने संकेत दिए कि नया स्मार्टफोन मेटैलिक बॉडी से लैस होगा। फोन में 6 जीबी रैम दिया जाएगा और एक दमदार बैटरी होगी।
कूलपैड इंडिया ने ए
क पोस्ट में खुलासा किया, ''Sturdy sophistication! The enduring metallic unibody which will attract all eye balls around. The elegance with the splash of metal will become the new trend from 20th August''.
इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज में पेश किया जाएगा। और इसे ख़ासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो गेम खेलते हैं।
इससे पहले इसी महीने, कूलपैड ने नोट 5 लाइट सी स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला ऑफलाइन प्रोडक्ट है और इसकी कीमत 7,777 रुपये है। इस बजट स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन वाला 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। इस डिवाइस में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी करने के लिए अपर्चर एफ/2.4, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है जिसके 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 2जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। इस फोन का डाइमेंशन 142.4x70.4x7.95 मिलीमीटर और वज़न 139 ग्राम है।