चीनी कंपनी कूलपैड ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन कूलपैड नोट 5 लाइट सी लॉन्च कर दिया है। कूलपैड नोट 5 लाइट सी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो ऑफलाइन एक्सक्लूसिव होगा। कूलपैड नोट 5 लाइट लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि कूलपैड का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 20 अगस्त को लॉन्च होगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Coolpad Note 5 Lite C की अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया एंड्रॉयड 7.1 नूगा।
कूलपैड नोट 5 लाइट सी कीमत व उपलब्धता
कूलपैड नोट 5 लाइट सी को कंपनी ने 7,777 रुपये के किफ़ायती दाम में लॉन्च किया है। और यह फोन दो कलर वेरिएंट ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को 5 अगस्त, शनिवार से देश के 8 राज़्यों दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 3,000 मल्टी-ब्रांड स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
कूलपैड नोट 5 लाइट सी के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
इस बजट स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन वाला 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। इस डिवाइस में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी करने के लिए अपर्चर एफ/2.4, एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है जिसके 240 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 2जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। इस फोन का डाइमेंशन 142.4x70.4x7.95 मिलीमीटर और वज़न 139 ग्राम है।