फ्लिपकार्ट ने साल 2018 की पहली बड़ी सेल का आगाज़ कर दिया है। और यह सेल ख़ासतौर पर मोबाइल फोन खरीदारों के लिए ही है। फ्लिपकार्ट पर चल रही 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल 5 जनवरी, शुक्रवार तक चलेगी और इस सेल में स्मार्टफोन पर डील व छूट दी जा रही है। इसलिए, चाहें आप एक हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हों या फिर एंट्री-लेवल फोन खरीदने की सोच रहे हों, आपको शायद बेस्ट डील मिल ही जाएगी। इसके साथ हही, फ्लिपकार्ट नो-कॉस्ट ईएमआई, बायबैक गारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सचेंज डिस्काउंट भी Mobiles Bonanza Sale में दे रही है। हमने सेल के पहले दिन मिलने वाली कुछ स्मार्टफोन आपके लिए चुने हैं, जिन पर बेस्ट डील मिल रही है।
ऐप्पल आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 64 जीबीआईफोन 8 प्लस 64 जीबी फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनांज़ा सेल में
66,499 रुपये (एमआरपी 73,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं
आईफोन 8 64 जीबी
54,999 रुपये (एमआरपी 64,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन आईफोन की खरीद पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। वहीं कुछ मोबाइल फोन पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। बता दें कि आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
मोटो जी5 प्लस 32 जीबीमोटो जी5 प्लस 32 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट से अभी
9,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन के साथ 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। मोटो जी5 प्लस में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और 4 जीबी रैम है। रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। मोटो जी5 प्लस डुअल सिम सपोर्ट करता है।
गूगल पिक्सल 2फ्लिपकार्ट
गूगल पिक्सल 2 पर छूट और ऑफर दे रही है, लेकिन स्मार्टफोन को सीमित संख्या में थोड़ी-थोड़ी देर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 3 जनवरी को रात 12 बजे से 1 बजे के बीच पिक्सल 2 और
पिक्सल 2 एक्सएल को बेचा जाएगा। पिक्सल 2 इस सेल में
47,999 रुपये (एमआरपी 61,000 रुपये) में मिलेगा। एचडीएफसी कार्ड यूज़र ईएमआई के जरिए फोन खरीदने पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। पिक्सल 2 एक्सएल यूज़र के लिए भी फ्लिपकार्ट यही डील ऑफर कर रही है। लेकिन इस पर 4,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ कुल 8,001 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। दिए गए सभी ऑफर के साथ आप पिक्सल 2 स्मार्टफोन को 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि पिक्सल 2 एक्सएल को 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्ससैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स 4 जीबी वेरिएंट
13,900 रुपये (एमआरपी 16,900 रुपये) में उपलब्ध है। इसके अलावा, 13,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 99 रुपये में बायबैक गारंटी और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांज़ा सेल में
गैलेक्सी एस7 26,990 रुपये (एमआरपी 46,000 रुपये) में उपलब्ध है। इसके साथ ही 18,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है। वनप्लस 3/3टी/5 वेरिएंट से एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है।