• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • ब्लैकबेरी कीवन क्वार्टी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई से होगी शुरू

ब्लैकबेरी कीवन क्वार्टी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई से होगी शुरू

ब्लैकबेरी कीवन क्वार्टी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई से होगी शुरू
ख़ास बातें
  • कीवन स्मार्टफोन की बिक्री अमेरिका और कनाडा में 31 मई से शुरू होगी
  • ब्लैकबेरी कीवन के प्री-ऑर्डर 18 मई से शुरू होंगे
  • नया ब्लैकबेरी कीवन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है
विज्ञापन
ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। और अब अमेरिका व कनाडा में इस स्मार्टफोन के रिलीज़ की तारीख का पता चल गया है। टीसीएल और ब्लैकबेरी ने गुरुवार को ऐलान किया कि कीवन स्मार्टफोन की बिक्री अमेरिका और कनाडा में 31 मई से शुरू होगी, जबकि ब्लैकबेरी कीवन के प्री-ऑर्डर 18 मई से शुरू होंगे। अनलॉक ब्लैकबेरी कीवन की कीमत अमेरिका में 549 यूरो (करीब 35,000 रुपये) जबकि कैरियर पर मिलने वाला लॉक वेरिएंट की कीमत कनाडा में 199 कनाडाई डॉलर (करीब 10,000 रुपये) होगी।  

ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन बनाने वाली टीसीएल कम्युनिकेशन ने अपने बयान में कहा कि, ब्लैकबेरी कीवन आधिकारिक तौरर पर अमेरिका और कनाडा में 31 मई से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। हालांकिं, इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अमेरिका में अलग-अलग टेलीकॉम कैरियर से इस फोन पर कई ऑफर मिलिेंगे।  

कनाडा की इस कंपनी ने सितंबर में स्मार्टफोन डिज़ाइन और प्रोडक्शन को पूरी तरह रोककर इसे आउटसोर्स करने का फैसला किया था। कंपनी ने अपने ब्रांड का लाइसेंस टीसीएल जैसी साझेदार कंपनी को दे दिया। ब्लैकबेरी 'मर्करी' स्मार्टफोन लॉन्च होने की ख़बरों का खंडन करते हुए कंपनी ने इस साल एमडब्ल्यूसी में ब्लैकबेरी कीवन लॉन्च कर दियआ।
 

ब्लैकबेरी कीवन सॉफ्टवेयर फ़ीचर


नया ब्लैकबेरी कीवन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। जिसमें कंपनी  के कई सिक्योरिटी फ़ीचर जैसे ब्लैकबेरी हब और डीटेक सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप को ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
 

ब्लैकबेरी कीवन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन


ब्लैकबेरी कीवन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच फुल एचडी (1620x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। जिसकी स्क्रीन डेनसिटी 433 पीपीआई है। कंपनी फोन के 'इंपेक्ट-रेसिस्टेंस नेचर' को फोन का अहम स्पेसिफिकेशन बता रही है। यह फोन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ टिकाऊ लगता है। नए ब्लैकबेरी कीवन नें 2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।

कैमरे की बात करें तो, ब्लैकबेरी कीवन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स378 सेंसर के साथ आता है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में भी इसी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि 1.55- माइक्रोन पिक्सल से लैस है। ब्लैकबेरी के नए फोन में फ्लैश और वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ब्लैकबेरी कीवन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। नया कीवन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फोन में 3505 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके एक पूरे दिन तक चलने का दावा किया गया है। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्विकचार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी है जिससे फोन ''करीब 35 मिनट'' में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

ब्लैकबेरी का कहना है कि कीवन में एक स्मार्ट कीबोर्ड दिया गया है, जिसके स्पेसबार में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही पूरे कीबोर्ड पर स्क्रॉल करने के लिए कैपेसिटिव टच बटन दिए गए हैं। ब्लैकबेरी कीवन कीबोर्ड का इस्तेमाल कर आप अनुमानों को सरसरी नज़र से देख सकते हैं। इसके अलावा, बटन को दबाए या देर तक दबाए रखने के लिए बटन को शॉर्टकट (जैसे बी को ब्राउज़र के लिए) के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro बाढ़ में बहा और 3 दिन बाद मिला, साफ किया तो ठीक से करने लगा काम
  2. Google जल्द लॉन्च करने जा रहा Nano Banana 2, ऐसे होंगे बदलाव और नए फीचर्स
  3. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
  4. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  6. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
  7. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  8. Ola Electric ने LG Energy Solution से टेक्नोलॉजी लीक करने के आरोप से किया इनकार
  9. Bharti Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, 199 का होगा न्यूनतम रिचार्ज
  10. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »