ब्लैकबेरी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि चीन की टीसीएल कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी होल्डिंग्स लिमिटेड अब ब्लैकबेरी ब्रांड के मोबाइल फोन बनाएगी। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में फोन बेचने की ज़िम्मेदारी भी टीसीएल की होगी। गौर करने वाली है कि कनाडा की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना ध्यान सॉफ्टवेयर पर केंद्रित कर दिया है। यह कंपनी का पहला लाइसेंसिंग डील है।
कंपनी ने बताया कि टीसीएल द्वारा बनाए गए डिवाइस में ब्लैकबेरी का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर और सर्विस सूट भी मौज़ूद होगा। बता दें कि टीसीएल अल्काटेल ब्रांड के फोन भी बनाती है।
ब्लैकबेरी ने पहले ही बताया है कि वह सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान लगाएगी। कंपनी पिछले कुछ सालों से घाटे में चल रहे मोबाइल बिजनेस को फायदा में लाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। ब्लैकबेरी मोबिलिटी सॉल्यूशन का ध्यान अब सिर्फ एप्लिकेशन बनाने और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादा सुरक्षित वर्ज़न डेवलप करने पर केंद्रित रहेगा।
ब्लैकबेरी ने सितंबर महीने में ऐलान किया था कि वह अपने स्मार्टफोन डिजाइन और प्रोडक्शन के काम को पूरी तरह से आउटसोर्स कर देगी। इसके एक महीने बाद एंड्रॉयड पर चलने वाले ब्लैकबेरी डीटेक60 को लॉन्च किया गया। यह टीसीएल के साथ समझौते में हुआ था।
समझौते के तहत, टीसीएल भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और इंडोनेशिया के अलावा अन्य देशों में ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बेच सकेगी।
कंपनी ने हाल ही में इंडोनेशिया की एक कंपनी के साथ साझेदारी की थी। इंडोनेशिया की बीबी मेराह प्यूटिह कंपनी घरेलू मार्केट में ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बनाएगी और बेचेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।