हम आपको अक्सर अलग-अलग स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर, परफॉर्मेंस और कीमत के लिहाज़ से अलग-अलग स्मार्टफोन की सूची की जानकारी देते रहते हैं। हमने आपको हाल ही में 10,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन की जानकारी दी थी। हमने आपको दमदार कैमरा परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के बारे में भी बताया है। आज हम बात करेंगे ऐसे स्मार्टफोन की जिनमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कीमत के लिहाज़ से इनमें फर्क है लेकिन हमने इस लिस्ट में उन्हीं स्मार्टफोन को शामिल किया है जिनका हमने विस्तृत रिव्यू किया है।
फ्रंट कैमरावनप्लस 3टी में पुराने फोन की तरह ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। लैंडस्केप व मैक्रो तस्वीरें डिटेलिंग के साथ आती हैं और कलर रीप्रोडक्शन भी अच्छा रहता है। ऑटो एचडीआर मोड अच्छे से काम करता है और फोन में एक एचक्यू मोड भी मिलेगा जो एक ही फ्रेम वाली कई तस्वीरों को इकट्ठा कर नॉयज़ कम करता है।
ओप्पो एफ3 प्लस में सेकेंडरी फ्रंट कैमरे को व्यवहारिक इस्तेमाल के लिए दिया गया है और यह अच्छी तरह काम करता है। वीवो वी5 प्लस में डेप्थ-ऑफ-फील्ड ट्रिक की तरह ना होकर, एफ3 प्लस का 8 मेगापिक्सल का सेंसर ज्यादा वाइड फील्ड ऑफ व्यू के लिए दिया गया है। इससे एक फ्रेम में ही कई सारे लोगों के साथ ग्रुफ सेल्फी ली जा सकती है। अच्छी रोशनी में ली गईं तस्वीरें डिटेलिंग के साथ आती हैं लेकिन इसमें एक फिश-आई इफेक्ट है। सेकंडरी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.4 है जो कि नॉयज़ मुक्त शॉट लेने के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं दूसरी तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें देता है और इसका श्रेय अपर्चर एफ/2.0 को जाता है। शटर बटन के पास दिए एक आइकन से आसानी से दोनों कैमरों के बीच स्विच कर सकते हैं। रात के समय में स्क्रीन फ्लैश बेहद काम आता है और हमें इसका ऑटोमेटिकली एडजस्ट हो जाना अच्छा लगा।
वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा इस फोन का सबसे ख़ास हिस्सा है और इसमें 16 मेगापिक्सल से भी ज्यादा का कैमरा है व अब हम इसी की बात करेंगे। वीवो वी5 प्लस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल का सेंसर और डेप्थ के लिए एक अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। बाद वाला सेंसर बैकग्राउंड से आपको अलग कर कैमरा ऐप में बोकेह इफेक्ट को जेनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट के हिसाब से आप अपर्चर को एडजस्ट कर सकते हैं। इफेक्ट काफी अच्छा है और 20 मेगापिक्सल के कैमरे से कम रोशनी में भी सेल्फी अच्छी डिटेलिंग के साथ आती हैं। इसके अलावा आपको ऑटो एचडीआर और फेस ब्यूटी जैसे दूसरे मोड भी मिलते हैं और अंधेरा होने पर फिल लाइट मदद करता है।
कैमरे की बात करें तो
ओप्पो ए57 स्मार्टफोन में ओप्पो एफ1एस की तरह ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से अच्छी रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें आती हैं। सेल्फी शार्प और डिटेलिंग के साथ देखी जा सकती हैं। हालांकि, ओप्पो ए57 से कम रोशनी में ली जाने वाली तस्वीरें थोड़ी बिखरी हुई लिखती हैं। स्क्रीन फ्लैश भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है तो जब तक आप फोन को अपने चेहरे के बिल्कुल पास नहीं रखते हैं, तब तक किसी बेहद अच्छी तस्वीर की उम्मीद ना रखें। ब्यूटी मोड में एक बैकग्राउंड ब्लर फिल्टर है। ओप्पो ए57 में दूसरे मोड में पैनोरमा, वीडियो और टाइम-लैप्स शामिल हैं।
ओवरऑल परफॉर्मेंसबात करें स्पेसिफिकेशन की तो वनप्लस 3टी में बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और यह अपने पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 3 का एक अपग्रेडेड वेरिएंट ही है। फोन में मुख्य तौर पर बेहतर बैटरी, ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा व एक तेज सीपीयू है। पिछले स्मार्टफोन की तुलना में नए फोन की ऑल-राउंडर परफॉर्मेंस में नए फर्मवेयर का भी अहम योगदान है। वनप्लस 3टी में कोई
ख़ामी निकालना मुश्किल है और इसमें पुराने फोन की तरह सब कुछ शानदार है। और यह वनप्लस 3टी से ज्यादा बेहतर साबित होता है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और हमें फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के ना होने से कोई शिकायत नहीं है। अगर कमी की बात करें तो एफएम रेडियो के ना होने से कुछ लोगों को निराशा हो सकती है। वहीं टाइपिंग के दौरान टच में समस्या लोगों को परेशान कर सकती है।
ओप्पो एफ3 प्लस उन लोगों के लिए एक
शानदार विकल्प है जो हाई-परफॉर्मेंस वाले एक ऐसे फोन की तलाश में है जिससे अच्छी सेल्फी भी ली जा सके। फोन की कीमत से कुछ लोग मायूस हो सकते हैं, लेकिन ओप्पो समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट देना शुरू कर दे तो एफ3 प्लस एक बुरा विकल्प नहीं है। एफ3 प्लस में आपको कीमत के लिहाज़ से बहुत कुछ मिलेगा। यह एक अच्छी बनावट और स्टायलिश लुक के साथ आने वाला डिवाइस है। फोन में शार्प डिस्प्ले, शानदार बैटरी लाइफ, क्षमतावान प्रोसेसर और अच्छे कैमरे हैं। फोन में एनएफसी और एफएम रेडियो का ना होना निराश करता है। इसके अलावा डिस्प्ले के ओवरसैचुरेटेड कलर भी थोड़ा निराश करते हैं। लेकिन, हमें फोन के एंड्रॉयड नूगा के साथ ना आना सबसे बड़ी कमी लगी। क्योंकि अब एंड्रॉयड ओ की घोषणा भी कर दी गई है।
वीवो वी5 प्लस एक शानदार स्मार्टफोन है क्योंकि इसने परंपरा को तोड़ने की हिम्मत दिखाई है। हालांकि, हमें नहीं लगता कि यह फोन अपने प्रीमियम दाम के हिसाब से
परफॉर्मेंस भी देता है और ख़ासतौर पर जब आपको यही सब चीजें इससे काफ़ी कम दाम में मिल जाए। प्रीमियम होने के बावज़ूद, वी5 प्लस में यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, वाई-फाई एसी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर नहीं हैं। एफएम रेडियो को भारत में अभी भी बहुत सारे लोग पसंद करते हैं। इसके अलावा, अगर इस फोन में वनप्लस 3टी की तरह ज्यादा बेहतर चिप दिया होता तो हो सकता था कि फोन ज्यादा बेहतर होता। अगर आपके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट अहमियत रखता हरै तो वनप्लस 3टी थोड़ा से ज्यादा पैसा खर्च करके ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा। इसमें वीवो वी5 प्लस की तरह फैंसी डुअल-कैमरा सेटअप भले ही ना हो लेकिन इससे अच्छी सेल्फी ली जा सकती हैं और यह कई मामलों में वी5 प्लस से ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है।
14,990 रुपये की कीमत में ओप्पो ए57
एक अच्छा पैकेज है और इसमें बहुत कुछ ओप्पो एफ1एस जैसा है। लेकिन दाम की बात करें तो यह ज्यादा किफ़ायती है, जिससे यह ओप्पो एफ1एस से ज्यादा बेहतर साबित होता है। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस सबसे बढ़िया नहीं है और बेसिक फ़ीचर जैसे बैकलिट बटन और डुअल बैंड वाई-फाई भी नहीं हैं। लेकिन अच्छी बात है कि इसमें वैसा ही सीपीयू, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और एक बेहद अच्छा फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कीमतवनप्लस 3टी की के स्पेसिफिकेशन की बात करें तोइसमें बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और यह अपने पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 3 का एक अपग्रेडेड वेरिएंट ही है। फोन में मुख्य तौर पर बेहतर बैटरी, ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा व एक तेज सीपीयू है। पिछले स्मार्टफोन की तुलना में नए फोन की ऑल-राउंडर परफॉर्मेंस में नए फर्मवेयर का भी अहम योगदान है। 29,999 रुपये की कीमत के साथ वनप्लस 3टी एक शानदार फोन है।
वहीं ओप्पो एफ3 प्लस ज्यादा किफ़ायती हो सकता था। हालांकि, 30,990 रुपये कीमत के साथ हमारा मानना है कि कम से कम यूज़र को दो साल तक सॉफ्टवेयर के लिए उचित सपोर्ट मिलते रहना चाहिए।
वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन वी-सीरीज़ में एक मजबूत फोन हो सकता था, अगर इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास होती। बहरहाल, 27,980 रुपये में लॉन्च हुया यह महंगा फोन अभी 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
14,990 रुपये की कीमत में ओप्पो ए57 एक अच्छा पैकेज है और इसमें बहुत कुछ ओप्पो एफ1एस जैसा है। बाज़ार में अभी ओप्पो एफ57 13,000 रुपये में मिल जाएगा।