Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन को पहला बड़ा अपडेट मिल गया है। यह अपडेट फोन के भारत में
लॉन्च होने के 10 दिन के अंदर दिया गया है। Asus ZenFone Max Pro M1 को मिले नए अपडेट में फेस रिकग्निशन, बैटरी, कैमरा, फिंगरप्रिंट कैमरा और सेंसर में सुधार शामिल है। नए अपडेट में यूज़र को लेटेस्ट अप्रैल 2018 एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच मिलेगा। Asus ZenFone Max Pro M1 की बात करें तो हैंडसेट पिछळे हफ्ते लॉन्च किया गया था, जिसकी गुरुवार को फ्लिपकार्ट पर सेल 'हिट' रही। अपनी रेंज में Asus ZenFone Max Pro M1 शाओमी के Redmi Note 5 Pro से मुकाबला करता है।
कीमत के अलावा Redmi Note 5 Pro से तुलना करें तो असूस के हैंडसेट में अपडेट जल्द से जल्द आते हैं। Asus ZenFone Max Pro M1 को मिला पहला अपडेट 1.3 जीबी का है। असूस ने पूरा ब्योरा दिया है, जो नए अपडेट के बाद यूज़र को अनुभव करने को मिलेगा।
जैसा कि हमने पहले बताया, Asus ZenFone Max Pro M1 को फेस अनलॉक फीचर भी मिल गया है। जिसकी मदद से यूज़र चेहरा दिखाकर फोन को अनलॉक कर पाएंगे। साथ ही सेंसर की परफॉरमेंस भी इस अपडेट के बाद बेहतर होगी। साथ ही रियर कैमरे में कलर करेक्शन, कम रोशनी में फोटॉग्रफी जैसे पहलुओं में सुधार आएगा। सिस्टम अपडेट स्क्रीन पर 'ज़ेनयूआई' अब 'ज़ेनफोन' हो जाएगा। नए अपडेट को सेटिंग - सिस्टम - सिस्टम अपडे्स में जाकर हासिल किया जा सकता है। यूज़र को अपडेट लेने से पहले फैक्ट्री रीसेट लेने की भी सलाह दी गई है।
Asus ZenFone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।