टैबलेट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि पर्सनल उपयोग के साथ कमर्शियल स्तर पर टैबलेट का अधिक उपयोग हो रहा है। ग्लोबल स्तर पर 2024 में टैबलेट शिपमेंट में 9 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है जो कैलेंडर ईयर के लिए 147.6 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई। Canalys के सेल इन शिपमेंट एनालिसेज के
अनुसार, अक्तूबर से दिसंबर की अवधि में कुल 39.9 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 2023 की चौथी तिमाही के मुकाबले में 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाता है। आइए जानते हैं कि इस दौरान किस ब्रांड ने कितनी ब्रिकी की।
Apple ने बीते साल अनुमानित 56.9 मिलियन टैबलेट शिपमेंट और 38.6 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ पहले पायदान पर आया है। Samsung 27.8 मिलियन शिपमेंट और ग्लोबल मार्केट में 18.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर आया। जबकि Huawei 10.4 मिलियन यूनिट शिपमेंट और 7.3 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ तीसरे पायदान पर आया (इस दौरान हुवावे ने 29.3 प्रतिशत का सलाना ग्रोथ भी हासिल की)। Lenovo अपने 10.4 मिलियन शिपमेंट और 7.1 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ चौथे पायदान हासिल किया। Xiaomi 9.2 मिलियन शिपमेंट और 6.2 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ टॉप 5 में शामिल हो गया, साथ ही 73.1 प्रतिशत की दमदार सालाना ग्रोथ भी हासिल की।
अन्य ब्रांड्स ने इस दौरान 32.5 मिलियन टैबलेट शिपमेंट के साथ 22 प्रतिशत की मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है। Canalys एनालिस्ट के अनुसार, ग्लोबल पीसी मार्केट में नए डिवाइसके चलते दुनिया भर में टैबलेट की मांग में बढ़ोतरी हुई है। 2025 में कॉर्पोरेट टैबलेट की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, जबकि सामान्य कंज्यूमर बाजार समान परफॉर्मेंस कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।