हाल ही में भारत में शाओमी ने बहुत से समाचार पत्रों में पूरे पेज के विज्ञापन दिए थे जिसमें उसके फ्लैगशिप हैंडसेट की तुलना एपल के iPhone 16 Pro Max से की गई थी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर को सीज-एंड-डिजिस्ट नोटस भेजा गया है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi को अपने विज्ञापनों को लेकर कानूनी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple और दक्षिण कोरिया की Samsung ने चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi को उसके हाल के विज्ञापनों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। एपल और सैमसंग का कहना है कि शाओमी के विज्ञापनों से उनके ब्रांड की साख पर असर पड़ा है।
हाल ही में भारत में शाओमी ने बहुत से समाचार पत्रों में पूरे पेज के विज्ञापन दिए थे जिसमें उसके फ्लैगशिप हैंडसेट की तुलना एपल के iPhone 16 Pro Max से की गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल और सैमसंग ने शाओमी के हाल के Xiaomi 15 Ultra के ऐड कैम्पेन को लेकर उसे कानूनी नोटिस भेजे हैं। इनमें से एक विज्ञापन को Reddit के एक यूजर ने शेयर किया था। इसमें शाओमी ने iPhone 16 Pro Max को लेकर टैगलाइन दी थी 'शायद यह सही लेंस से देखने का समय है' और इस कैमरा को 'क्यूट' कहा था।
एक अन्य विज्ञापन में शाओमी ने लिखा था कि उन सभी को 'हैपी अप्रैल फूल्स' डे जो यह मानते हैं कि iPhone 16 Pro Max का कैमरा शाओमी के हाल ही में लॉन्च किए गए Xiaomi 15 Ultra को पीछे छोड़ सकता है। इन दोनों विज्ञापनों को लेकर एपल और सैमसंग की नाराजगी दिख रही है और उन्हें चाइनीज स्मार्टफोन मेकर को सीज-एंड-डिजिस्ट नोटस भेजा है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शाओमी ने सैमसंग के खिलाफ भी इस तरह के ऐड कैम्पेन दिए हैं। एपल और सैमसंग का दावा है कि इन विज्ञापनों में अपमान करने वाला कंटेंट है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही इन दोनों कंपनियों का मानना है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर के विज्ञापन निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के खिलाफ हैं और उनके प्रोडक्ट्स को खराब दिखा रहे हैं।
देश में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में एपल और सैमसंग की बड़ी हिस्सेदारी है। एपल की नई iPhone सीरीज को अगले महीने की शुरुआत में 'Awe Dropping' इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। नई आईफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं। कंपनी की योजना भारत में इस सीरीज के सभी मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।