Apple भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अगले महीने यानी कि सितंबर में iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: Apple
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी।
Apple भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अगले महीने यानी कि सितंबर में iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max शामिल है। अगर आप भी फ्लैगशिप iPhone 17 Pro Max का इंतजार कर रहे हैं तो यहां हम लॉन्च से पहले इसके बारे में बात कर रहे हैं। आइए iPhone 17 Pro Max के फीचर्स से लेकर अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अगले महीने यानी कि 9 सितंबर, 2025 को iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकता है, जिसके तुरंत बाद प्री-ऑर्डर और बिक्री शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 17 Pro Max की कीमत करीब 1,64,900 रुपये होगी। बाजार में शुक्रवार के लॉन्च के बाद प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। वहीं बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की अफवाह है।
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी LTPO डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस आईफोन में A19 Pro चिप दिया जा सकता है। इसमें 12GB रैम और वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आगामी आईफोन में पहली बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। आगामी आईफोन बड़े अपग्रेड के साथ आ सकता है। बीते साल आए iPhone 16 Pro Max की तुलना में 17 Pro Max में नया डिजाइन, तेज परफॉर्मेंस और नए टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। पिछली रिपोर्टों से सुझाव मिलता है कि इसमें 5,000mAh से ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी शामिल की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन