Apple iPhone 16 सीरीज आज यानी कि 20 सितंबर से आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट नजर आई हैं, जिसमें खरीदार दिल्ली और मुंबई में एप्पल स्टोर्स के बाहर लाइन लगाकर खड़े नजर आए हैं। दिल्ली में एप्पल साकेत और मुंबई में एप्पल बीकेसी के बाहर एप्पल फैंस नए आईफोन मॉडल खरीदने वाले पहले लोगों में से एक होने की उम्मीद में स्टोर खुलने से कुछ घंटे पहले पहुंच गए। आईफोन 16 सीरीज की प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हुई थी। अगर आप Apple iPhone 16 खरीदने का सोच रहे हैं तो यह हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Apple iPhone 16 Series Price in India
मॉडल | स्टोरेज वेरिएंट | कीमत | बैंक डिस्काउंट | प्रभावी कीमत |
iPhone 16 | 128GB | 79,900 रुपये | 5,000 रुपये | 74,900 रुपये |
| 256GB | 89,900 रुपये | 5,000 रुपये | 84,900 रुपये |
iPhone 16 Plus | 128GB | 89,900 रुपये | 5,000 रुपये | 84,900 रुपये |
| 256GB | 99,900 रुपये | 5,000 रुपये | 94,900 रुपये |
| 512GB | 1,19,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,14,900 रुपये |
iPhone 16 Pro | 128GB | 1,19,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,14,900 रुपये |
| 256GB | 1,29,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,24,900 रुपये |
| 512GB | 1,49,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,44,900 रुपये |
| 1TB | 1,69,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,64,900 रुपये |
iPhone 16 Pro Max | 256GB | 1,44,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,39,900 रुपये |
| 512GB | 1,64,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,59,900 रुपये |
| 1TB | 1,84,900 रुपये | 5,000 रुपये | 1,79,900 रुपये |
iPhone 16 सीरीज कहां से खरीदें
iPhone 16 सीरीज कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक ऑफिशियल एप्पल स्टोर वेबसाइट, एपप्पल के फिजिकल स्टोर, ऑथोराइज्ड एप्पल रिटेलर्स, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल आदि के जरिए भी खरीद सकते हैं।
iPhone 16 सीरीज पर बैंक ऑफर
बैंक ऑफर की बात करें तो iPhone 16 खरीदने पर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा खरीदार अधिकतर बैंकों के जरिए 3 से 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
एप्पल ट्रेड-इन प्रोग्राम और ऑफर
Apple एक ट्रेड-इन प्रोग्राम प्रदान कर रहा है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने डिवाइस एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये से 67,500 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट सीधे नए iPhone 16 की खरीद पर लागू हो सकता है। यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है। iPhone 16 खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple आर्केड भी फ्री में मिलेगा। इससे नए आईफोन के साथ एक बेहतर एंटरटेनमेंट पैकेज प्रदान किया जाता है।