Apple कुछ ही घंटों में अपना अगला हार्डवेयर लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। उम्मीद है कि कंपनी iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन के अपग्रेड पेश करेगी। कंपनी के हेडक्वार्टर में होने वाले इवेंट से पहले एक पत्रकार ने आगामी iPhone 16 सीरीज के बारे में कुछ जानकारी लीक की हैं, जिसमें चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। नए स्मार्टफोन में एक अलग कैमरा बटन और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ एप्पल की ए18 सीरीज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Apple का इट्स ग्लोटाइम लॉन्च इवेंट कुछ ही घंटों में आयोजित होने वाला है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने एक्स पर स्मार्टफोन की आईफोन 16 सीरीज के बारे में जानकारी
पोस्ट की है। इस साल कंपनी को अपने स्मार्टफोन को एक अलग कैप्चर बटन से लैस करने का सुझाव दिया गया है जो एक टैप से कैमरा लॉन्च कर सकता है और यूजर्स को फोटो और वीडियो को तुरंत कैप्चर करने की सुविधा दे सकता है। गुरमन का कहना है कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल में यह बटन होगा।
पत्रकार का यह भी कहना है कि iPhone 16 Pro मॉडल पर बेजेल्स के साइज में कमी होगी। पिछली रिपोर्ट्स में यह भी सुझाव दिया गया है कि एप्पल स्क्रीन के आसपास के ब्लैक एरिया को 1.15 मिमी तक कम करने के लिए बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर (BRS) नाम के प्रोसेस का इस्तेमाल करके iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल पर बेजल के साइज को कम कर देगा।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max थोड़े बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। इस ग्रोथ से कंपनी इन स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी से लैस कर सकती है जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक इस्तेमाल की पेशकश करती है। गुरमन के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों अपने पिछले मॉडल के मुकाबले में बैटरी लाइफ में सुधार की पेशकश करेंगे।
iPhone 16 सीरीज के साथ नई
Apple Watch और AirPods मॉडल बाद में लॉन्च होने की उम्मीद है। इच्छुक यूजर्स इवेंट की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं, जो यूट्यूब, एप्पल टीवी+ ऐप और कंपनी की वेबसाइट पर भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगी। इवेंट खत्म होने के बाद यह इवेंट इन प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने के लिए भी उपलब्ध होगा। पत्रकार के अनुसार, कंपनी आगामी आईफोन 16 सीरीज को A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। उनका यह भी कहना है कि आगामी आईफोन्स में Apple इंटेलिजेंस भी मिलेगा जो कि आईओएस 18.1 के साथ आने की उम्मीद है।