अमेरिकी डिवाइसेज मेकर एपल को अपने बड़े मार्केट्स में शामिल चीन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के लिए चीन कभी iPhone की बिक्री में बढ़ोतरी का बड़ा जरिया था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस मार्केट में आईफोन की बिक्री घट रही है। इसका बड़ा कारण Huawei जैसी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलना है।
एक मीडिया
रिपोर्ट में इस इंडस्ट्री से जुड़े एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo के हवाले से बताया गया है कि पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में आईफोन की सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 12 प्रतिशत घटी है। इसके पीछे आईफोन्स में नए फीचर्स की कमी भी एक कारण है। Kuo ने बताया है कि इस वजह से एपल ने इस वर्ष मैन्युफैक्चरिंग की योजना को लेकर भी सतर्क रुख रखा है।
एपल ने चीन में बिक्री बढ़ाने के लिए हाल ही में आईफोन्स पर डिस्काउंट की भी पेशकश की थी। कंपनी ने आईफोन्स पर CNY 500 या लगभग 69 डॉलर का डिस्काउंट दिया थाा। चीन में इकोनॉमी की ग्रोथ धीमी है और इन्फ्लेशन में बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से चीन के कंज्यूमर्स सतर्कता से खर्च कर रहे हैं। Huawei ने स्मार्टफोन्स सहित प्रीमियम डिवाइसेज के प्राइसेज में कमी की है। इससे पिछली कुछ तिमाहियों में Huawei की सेल्स तेजी से बढ़ी है।
एपल ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भी घटाने की योजना बनाई है।
कंपनी की जल्द नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने की योजना है। इसके बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी के इस स्मार्टफोन का मॉडल बदलने की अटकल है। यह iPhone SE 4 के बजाय iPhone 16E के तौर पर लाया जा सकता है। हाल ही में टिप्सटर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि एपल के आगामी अफोर्डेबल स्मार्टफोन को iPhone 16E कहा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एल्युमीनियम फ्रेम दिया जा सकता है। पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन में एपल का A18 चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है। इसमें 6 GB और 8 GB के LPDDR5 RAM के विकल्प हो सकते हैं। कंपनी की इसमें Apple Intelligence फीचर्स देने की भी योजना है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Demand,
Features,
Sales,
Market,
Apple,
China,
Discount,
Manufacturing,
Huawei,
Factory,
IPhone,
Display,
Camera,
Prices