Apple कथित तौर पर एडवांस ऑडियो, हेल्थ मॉनिटरिंग और AR एक्सपीरियंस के लिए छोटे कैमरों के साथ AirPods तैयार कर रहा है। पहली बार जून 2024 में इसका पता चला था जब Apple एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने 2026 तक इन्फ्रारेड कैमरों से लैस AirPods के बारे में खुलासा किया था।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हाल ही में इस दावे की पुष्टि की है कि वियरेबल स्ट्रेटजी के तहत Apple कैमरे से लैस AirPods तैयार करने का काम करेगा। आइए एप्पल के के आगामी AirPods के बारे में जानते हैं।
हालांकि, इन छोटे कैमरों का सटीक कार्य अभी साफ नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि वे फोटो या वीडियो कैप्चर करने के लिए ट्रेडिशनल कैमरों के बजाय मुख्य तौर पर इन्फ्रारेड सेंसर के तौर पर काम करेंगे। एक थ्योरी से पता चला है कि ये इन्फ्रारेड कैमरे स्पेटियल ऑडियो अनुभव को बेहतर कर सकते हैं, खासकर जब Apple के Vision Pro हेडसेट के साथ शामिल किया जाता है। AirPods में कैमरों का इंटीग्रेशन एडवांस ऑडियो और जेस्चर कंट्रोल से बेहतर फीचर्स प्रदान करता है।
कथित तौर पर इन कैमरे से लैस
AirPods का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2026 के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। वहीं 2026 या 2027 में किसी समय संभावित रिलीज हो सकता है।
Apple को कैमरे से लैस AirPods तैयार करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। प्राइवेसी से संबंधित दिक्कतों की बात करें तो ऐसे पर्सनल डिवाइस में कैमरे को इंटीग्रेटेड करने से प्राइवेसी संबंधित दिक्कत पैदा होती हैं। इन दिक्कतों को प्रभावी ढंग से देखने के लिए Apple को दमदार सिक्योरिटी उपायों को लागू करने और डेटा स्टोर और इस्तेमाल के बारे में ट्रांसपेरेंट होने की जरूरत होगी। तकनीकी दिक्कतों में फोटो क्वालिटी और बैटरी लाइफ को बरकरार रखते हुए कैमरा टेक्नोलॉजी को छोटा करना काफी मुश्किल होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।