Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

Apple ने आज Awe Dropping इवेंट में Apple Watch Series 11 के साथ Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च कर दिया है।

Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

Photo Credit: Apple

Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

विज्ञापन

Apple ने आज Awe Dropping इवेंट में Apple Watch Series 11 के साथ Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च कर दिया है। Apple Watch Series 11 पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन और ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। यह वॉच 5जी का सपोर्ट करती है। स बार नेटवर्क पर भी काम किया गया है। यहां हम आपको Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैंहैं।    

Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 Price


Apple Watch Series 11 के एल्युमीनियम फिनिश GPS या GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 46,900 रुपये है। वहीं टाइटेनियम फिनिश GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं Apple Watch Ultra 3 की कीमत 89,900 रुपये है। ये दोनों वॉच आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है और इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। 

Apple Watch Series 11 Features, Specifications

Apple Watch Series 11 में एल्युमीनियम या टाइटेनियम केस के साथ 46mm या 42mm की ऑल्वेज ऑन रेटीना LTPO3 वाइड एंगल OLED डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है, जिसकी 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ईसीजी, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशंस, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन शामिल है। यह वॉच स्लीप ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर प्रदान करती है। Vitals ऐप में हार्ट रेट, रेसिरेटरी रेट, कलाई का तापमान, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप की अवधि की जानकारी मिलती है। यह वॉच टेंप्रेचर सेंसिंग और पूर्वव्यापी ओव्यूलेशन अनुमानों के साथ साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। इसमें इमरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग, फॉल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Watch Series 11 में S10 चिप दिया गया है। यह वॉच 50 मीटर गहरे पानी में रह सकती है। इसमें वाटर टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। इसका उपयोग स्वीमिंग और स्नोर्कल के लिए किया जा सकता है। यह वॉच जीपीएस, सेल्युलर ऑप्शन और 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इस वॉच में कलाई फ्लिक जेस्चर, डबल टैप जेस्चर, हेल्थ डेटा एक्सेस के साथ डिवाइस पर Siri और iPhone के लिए सटीक फाइंडिंग शामिल हैं। फुल चार्ज में इस वॉच की बैटरी 24 घंटे तक चल सकती है। वहीं लो पावर मोड में 38 घंटे तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Apple Watch Ultra 3 Features, Specifications

Apple Watch Ultra 3 में टाइटेनियम केस के साथ 49mm ऑल्वेज ऑन रेटीना LTPO3 वाइड एंगल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ईसीजी, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशंस, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन शामिल है। यह वॉच स्लीप ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर प्रदान करती है। Vitals ऐप में हार्ट रेट, रेसिरेटरी रेट, कलाई का तापमान, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप की अवधि की जानकारी मिलती है। यह वॉच टेंप्रेचर सेंसिंग और पूर्वव्यापी ओव्यूलेशन अनुमानों के साथ साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। इसमें इरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल कॉलिंग, फॉल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Watch Ultra 3 में S10 चिप दिया गया है। यह वॉच 100 मीटर गहरे पानी में रह सकती है। इसमें वाटर टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। इसका उपयोग स्वीमिंग, स्नोर्कल, स्कूबा डाइविंग और हाई स्पीड वाटर स्पोर्ट्स के लिए किया जा सकता है। यह वॉच ड्यूल जीपीएस सेल्युलर ऑप्शन और 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इस वॉच में कलाई फ्लिक जेस्चर, डबल टैप जेस्चर, हेल्थ डेटा एक्सेस के साथ डिवाइस पर Siri और iPhone के लिए सटीक फाइंडिंग शामिल हैं। फुल चार्ज में इस वॉच की बैटरी 42 घंटे तक चल सकती है। वहीं लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 45 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  2. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  3. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  4. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  5. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  6. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
  7. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Phillips, Wipro और कई ब्रांड्स के स्मार्ट बल्ब पर बड़ा डिस्काउंट
  9. बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें
  10. Samsung Galaxy S25 FE Sale Live: 256GB की कीमत में मिलेगा 512GB स्टोरेज वेरिएंट, बैंक ऑफर अलग से!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »