Apple ने आज Awe Dropping इवेंट में Apple Watch Series 11 के साथ Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Apple
Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
Apple ने आज Awe Dropping इवेंट में Apple Watch Series 11 के साथ Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च कर दिया है। Apple Watch Series 11 पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन और ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। यह वॉच 5जी का सपोर्ट करती है। स बार नेटवर्क पर भी काम किया गया है। यहां हम आपको Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैंहैं।
Apple Watch Series 11 के एल्युमीनियम फिनिश GPS या GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 46,900 रुपये है। वहीं टाइटेनियम फिनिश GPS + सेल्युलर वर्जन की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं Apple Watch Ultra 3 की कीमत 89,900 रुपये है। ये दोनों वॉच आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है और इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
Apple Watch Series 11 में एल्युमीनियम या टाइटेनियम केस के साथ 46mm या 42mm की ऑल्वेज ऑन रेटीना LTPO3 वाइड एंगल OLED डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है, जिसकी 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ईसीजी, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशंस, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन शामिल है। यह वॉच स्लीप ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर प्रदान करती है। Vitals ऐप में हार्ट रेट, रेसिरेटरी रेट, कलाई का तापमान, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप की अवधि की जानकारी मिलती है। यह वॉच टेंप्रेचर सेंसिंग और पूर्वव्यापी ओव्यूलेशन अनुमानों के साथ साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। इसमें इमरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग, फॉल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Watch Series 11 में S10 चिप दिया गया है। यह वॉच 50 मीटर गहरे पानी में रह सकती है। इसमें वाटर टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। इसका उपयोग स्वीमिंग और स्नोर्कल के लिए किया जा सकता है। यह वॉच जीपीएस, सेल्युलर ऑप्शन और 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इस वॉच में कलाई फ्लिक जेस्चर, डबल टैप जेस्चर, हेल्थ डेटा एक्सेस के साथ डिवाइस पर Siri और iPhone के लिए सटीक फाइंडिंग शामिल हैं। फुल चार्ज में इस वॉच की बैटरी 24 घंटे तक चल सकती है। वहीं लो पावर मोड में 38 घंटे तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Apple Watch Ultra 3 में टाइटेनियम केस के साथ 49mm ऑल्वेज ऑन रेटीना LTPO3 वाइड एंगल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ईसीजी, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशंस, इररेगुलर रिदम नोटिफिकेशन, लो कार्डियो फिटनेस नोटिफिकेशन और ब्लड ऑक्सीजन शामिल है। यह वॉच स्लीप ट्रैकिंग और स्लीप स्कोर प्रदान करती है। Vitals ऐप में हार्ट रेट, रेसिरेटरी रेट, कलाई का तापमान, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप की अवधि की जानकारी मिलती है। यह वॉच टेंप्रेचर सेंसिंग और पूर्वव्यापी ओव्यूलेशन अनुमानों के साथ साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। इसमें इरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल कॉलिंग, फॉल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Watch Ultra 3 में S10 चिप दिया गया है। यह वॉच 100 मीटर गहरे पानी में रह सकती है। इसमें वाटर टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। इसका उपयोग स्वीमिंग, स्नोर्कल, स्कूबा डाइविंग और हाई स्पीड वाटर स्पोर्ट्स के लिए किया जा सकता है। यह वॉच ड्यूल जीपीएस सेल्युलर ऑप्शन और 5जी सपोर्ट के साथ आती है। इस वॉच में कलाई फ्लिक जेस्चर, डबल टैप जेस्चर, हेल्थ डेटा एक्सेस के साथ डिवाइस पर Siri और iPhone के लिए सटीक फाइंडिंग शामिल हैं। फुल चार्ज में इस वॉच की बैटरी 42 घंटे तक चल सकती है। वहीं लो पावर मोड में 72 घंटे तक चल सकती है। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 45 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन