Apple ने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ iOS 26 भी लॉन्च कर दिया है जो कि iPhones और iPads के लिए तैयार किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम का नया डिजाइन वाला वर्जन है।
Photo Credit: Apple
iOS 26 में लिक्विड ग्लास के साथ नया डिजाइन है।
Apple ने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज के साथ iOS 26 भी लॉन्च कर दिया है जो कि iPhones और iPads के लिए तैयार किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम का नया डिजाइन वाला वर्जन है। iOS 26 एक बेहतर डिजाइन, स्मार्ट अनुभव और यूजर्स द्वारा रोजाना उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में सुधार लेकर आएगा। Apple ने सबसे पहले जून 2025 में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में iOS 26 अपडेट को पेश किया था। यहां हम आपको iOS 26 स्टेबल वर्जन के पेश होने की तारीख के साथ इससे होने वाले बदलावों के बारे में बता रहे हैं।
iOS 26 में आने वाला सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम लिक्विड ग्लास नाम की एक नई डिजाइन लैंग्वेज प्रदान करता है, जो visionOS के ट्रांसलुसेंट इंटरफेस पर बेस्ड है। Apple ने मीनू, ऑप्शन, नोटिफिकेशन,कंट्रोल सेंटर और मैसेज, फोन और कैमरा जैसे कई फर्स्ट-पार्टी ऐप्स जैसे यूजर्स एलिमेंट को बदल दिया है। वहीं मेनू, ऑप्शन और नोटिफिकेशन में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है।
लॉकस्क्रीन के लिए iOS 26 में एक नए डिजाइन वाले टाइम और डेट विजेट के साथ एक नया डायनामिक विजेट है जो वॉलपेपर के अनुसार लॉक का साइज बदलता है। इसके अलावा यूजर्स स्पैटियल सीन भी क्रिएट कर पाएंगे जो फोन को मूव करने पर डेप्थ का एहसास देते हैं। होमस्क्रीन के लिए Apple अब आपको आइकन का लुक बदलने और उन्हें ट्रांसलुसेंट बनाने की सुविधा देता है। इस नए अपडेट में एक नया डिजाइन किया गया कैमरा ऐप, Apple इंटेलिजेंस पर बेस्ड लाइव ट्रांसलेशन, AI जनरेटेड कॉल समरी, एक बिल्कुल नया गेम्स ऐप और विजुअल इंटेलिजेंस में सुधार शामिल है।
Apple आमतौर पर आईफोन की बिक्री शुरू होने के कुछ दिनों बाद नए iOS वर्जन जारी करता है। अब टेक दिग्गज ने कंफर्म किया हैकि iOS 26 अपडेट 15 सितंबर से जारी होगा। हालांकि, आपके आईफोन पर इसे उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।
जिन आईफोन में A13 या उससे अपग्रेडेड चिप दिए गए हैं वो सभी iOS 26 अपडेट के लिए योग्य हैं। बाजार में iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2nd generation), iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16e जैसे आईफोन को यह अपडेट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन