जब आपने नया एंड्रॉयड फोन खरीदा था तब उसकी रफ्तार शानदार रही होगी। लेकिन यह धीरे-धीरे धीमा पड़ने लगा। और आप धीरे-धीरे निराश होने लगे। लेकिन परेशान होने की बात नहीं। यह बेहद ही आम समस्या है।
जैसा कि किसी डेस्कटॉप या मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ होता है, बीतते वक्त के साथ एंड्रॉयड ओएस की भी परफॉर्मेंस खराब होने लगती है। किसी स्मार्टफोन से आपकी यही उम्मीद होती है कि वह तेजी से काम तो करे ही, साथ में हर चीज का एक्सेस भी दे। लेकिन आपका फोन तो पुराना होने के कारण धीमा पड़ चुका है। ऐसे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं। हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोन की परफॉर्मेंस सुधारने में कामयाब होंगे।
1. अपने मोबाइल के बारे में जानें
सबसे पहले अपने फोन के बारे में सबकुछ जान लें। उसकी क्षमता क्या है, कमियां क्या-क्या हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर ही हैंडसेट से किसी तरह की उम्मीद पालें। अब गूगल प्ले पर कई फ्री ऐप मौजूद हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हर को इंस्टॉल ही कर लिया जाए। आपको अपने हैंडसेट की क्षमता का भी ख्याल रखना होगा।
2. एंड्रॉयड को अपडेट करें
अगर आपने फोन को कई दिनों से अपडेट नहीं किया है तो संभव है कि वह इस वजह से भी धीमा पड़ गया हो। दरअसल, गूगल बीच-बीच में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए अपडेट रिलीज करता है। इन अपडेट से आपके डिवाइस को स्थिरता मिलती है। संभव है परफॉर्मेंस में भी सुधार हो और कुछ नए फ़ीचर भी मिलेंगे। वैसे अपडेट कंपनी-कंपनी पर निर्भर करता है। मोटोरोला के हैंडसेट के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें नियमित तौर पर एंड्रॉयड का अपडेट मिलता रहता है। लेकिन हर कंपनी मोटोरोला नहीं। संभव है कि आपके फोन के लिए अपडेट उपलब्ध ही ना हो। यह जानने के लिए आपको सेटिंग्स के अंदर अबाउट फोन सेक्शन में जाना होगा। यहां पर सिस्टम अपडेट्स पर टैप करें। फोन खुद जांच करके बता देगा कि आपके फोन के लिए अपडेट उपलब्ध है या नहीं।
3. गैरज़रूरी और बेकार ऐप को फोन से हटाएं
इंस्टॉल किया गया हर ऐप फोन की स्टोरेज में अपने लिए जगह बनाता है। इसके साथ कुछ बैकग्राउंड टास्क भी परफॉर्म करता है। आपके फोन में स्टोरेज जितनी कम होगी और बैकग्रांउड प्रोसेस जितने ज्यादा चलेंगे, वह उतना ही धीमा पड़ेगा। यानी किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले तय कर लें कि क्या आप उसका इस्तेमाल बार-बार करने वाले हैं। अगर ज़्यादा ज़रूरत नहीं है तो उन्हें इंस्टॉल करने से बचें। कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी ख़ास ज़रूरत के कारण ऐप डाउनलोड करने के लिए मजबूर होते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद उनका इस्तेमाल बंद कर देते हैं। ऐसे स्थिति में आप लगातार जाचते रहें कि मोबाइल पर कोई बेकार ऐप तो मौजूद नहीं।
4. ब्लॉटवेयर को डिसेबल कर दें
कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल कंपनियां नए हैंडसेट में अपने कुछ ऐप डाल देती हैं। या फिर कई थर्ड पार्टी ऐप पहले से इंस्टॉल होते हैं। इन्हें ब्लॉटवेयर बुलाया जाता है। इनमें से ज्यादातर को फोन से नहीं हटाया जा सकता, हालांकि ये डिसेबल हो सकते हैं। हमारा सुझाव होगा कि आप इन गैरज़रूरी ऐप को बंद ही रखें तो बेहतर होगा। वैसे फैक्ट्री रीसेट के बाद कई थर्ड पार्टी ऐप अपने आप हट जाते हैं।
5. ऐप्प कैशे क्लियर करें
मोबाइल इस्तेमाल करने के साथ इसमें ऐप्प कैशे जमा होने लगता है। यह सिस्टम का रिसोर्स खाता है और आपके फोन को धीमा करने का भी काम करता है। वैसे सारे ऐप्स इन कैशे के दम पर यूज़र की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर काम करते हैं। लेकिन फोन धीमा होने की स्थिति में आपको नियमित तौर पर ऐप्प कैशे क्लियर करना होगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स में स्टोरेज मेन्यू में जाना होगा। यहां पर आपको कैशे डेटा के बारे में पता चलेगा। फिर कैश्ड डेटा पर टैप करें। फिर डिलीट करने के लिए ओके कर दें। वैसे, गूगल प्ले पर कैशे क्लियर और सीसी क्लिनर जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्प भी मौजूद हैं। हमारा सुझाव होगा कि आप इनमें से किसी एक को मौका दें।
6. और स्टोरेज बनाएं
हम अपने एंड्रॉयड हैंडसेट को स्टोरेज डिवाइस के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। इसके चक्कर में ज्यादा से ज्यादा फोटो, म्यूज़िक फाइल को इसी पर स्टोर कर लेते हैं। इस वजह से कई बार स्टोरेज कम हो जाती है और असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है। अगर आपके फोन में भी स्टोरेज की कमी दिख रही है तो गैरज़रूरी फोटो और फाइल से छुटकारा पा लें।
अच्छी बात यह है कि बेकार के ऐप्स को मोबाइल से हटाने पर फायदा स्टोरेज को भी होता है। इस संबंध में ज्यादा अच्छे से जानने के लिए आप सेटिंग्स के अंदर स्टोरेज सेक्शन में चले जाएं। यहां पर फोटो, वीडियो, ऑडियो और हर ऐप द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्टोरेज के बारे जानेंगे। यहां पर आप अपने विवेक से फैसला लें कि किन चीज़ों को फोन से हटाया जा सकता है।
स्टोरेज पर फोटो का दबाव कम करने के लिए आप अपनी गैलरी को गूगल फोटो के साथ सिंक कर सकते हैं। गूगल फोटोज के साथ आपको एक शानदार विकल्प मिलता है। गूगल फोटोज आपके फोन के फोटो और वीडियो को स्टोर करने के बाद फोन से अपने आप डिलीट कर देगा। आप यह विकल्प चुनकर भी फोन की स्टोरेज को कम कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि आपने कभी किसी फाइल को डाउनलोड किया था। वह अब भी उसी फोल्डर में पड़ा हुआ है। आप डाउनलोड फोल्डर में जाकर उसमें गैरज़रूरी फाइलों को फोन से डिलीट कर सकते हैं।
7. ऐप्स को अपडेट करें
आपको नियमित तौर पर ऐप को अपडेट करते रहना चाहिए। आप गूगल प्ले पर जाकर अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं। वैसे आमतौर पर हैंडसेट में किसी भी ऐप का अपडेट उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन मिल जाता है। डेवलपर्स दरअसल ऐप्स के नए अपडेट में पुरानी कमियों को दूर करके रिलीज करते रहते हैं। संभव है कि उनमें में किसी कमी के कारण फोन की परफॉर्मेंस खराब हो रही हो।
8. रैम पर दबाव कम करें
फोन इस्तेमाल करने की सबसे अहम वजह मल्टी-टास्किंग है। आदतन अब यूज़र हर ऐप को बार-बार जाकर खोलना भी नहीं चाहता। वह एक से दूसरे के बीच में एक झटके में स्विच कर पसंद करते हैं। लेकिन इसका असर परफॉर्मेंस पर भी पड़ेगा। ऐसे में आपको लगातार उन ऐप को बंद करते रहना चाहिए जिनका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे। इसके लिए आपको होम स्क्रीन पर वर्ग वाले आकार पर जोर से टैप करना है। फिर आपको ऐप स्लाइडर नज़र आने लगेगा। इसके बाद हर ऐप के लिए नज़र आ रहे टाइल को आपको बायीं तरफ स्वैप करके उसे बंद कर देना होगा। जैसे-जैसे ये ऐप बंद होते जाएंगे रैम पर से भी दबाव कम होता जाएगा। रैम की स्थिति और बेहतर करने के लिए आप क्लीन मास्टर और मैमोरी बूस्टर जैसे ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
9. फोन को रीस्टार्ट करें
यह सबसे आसान तरीका है। जब भी फोन धीमा पड़ जाए या ज्यादा गर्म होने लगे तो फोन को पावर ऑफ करके पावर ऑन कर दें। ऐसा करने से कई बार कैशे क्लियर हो जाते हैं। गैरज़रूरी टास्क बंद हो जाते हैं और सबसे ऊपर फोन की स्पीड बेहतर हो जाती है। इसके लिए पावर बटन को जोर से दबाएं और आगे आने वाले निर्देशों का पालन करते रहें।
10. फैक्ट्री रीसेट
जब सारे नुस्खें फेल हो जाएं तो यही एक मात्र विकल्प रह जाता है, आपको अपने फोन को फैक्ट्री वाली स्थिति में लाना होगा। यानी अपने हैंडसेट को फैक्ट्री रीसेट करना होगा। ध्यान रहे कि फैक्ट्री रीसेट करते ही आपके फोन से सारे डेटा गायब हो जाएंगे। इसलिए ऐसा करने से पहले आप बैकअप बना लें। अब फैक्ट्री रीसेट करने के लिए सेंटिंग्स के अंदर बैकअप एंड रीसेट पर टैप करें। फिर फैक्ट्री डेटा रीसेट पर। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते जाएं। इस प्रक्रिया में करीब आधे घंटे का वक्त लगेगा।
ये सारे उपाय आजमाने के बाद भी आपका फोन धीमा चल रहा है तो आप मोबाइल कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र जाएं। और हां, एक बात ज़रूर याद रखें कि नया, नया होता है और पुराना, पुराना।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।