Amazon Prime Day 2023 Sale Last Hour Deals: अमेजन सेल खत्म होने में अब आखिरी कुछ घंटे बचे हैं। सेल प्राइम सदस्यों के लिए शनिवार, 15 जुलाई को शुरू हुई थी। अमेजन की ओर से चल रही प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, ईयरफोन्स, स्मार्टवॉच, घरेलू अप्लायंसेस के साथ-साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भारी छूट दिए जाने का दावा किया गया है। सेल के दौरान कीमत में अच्छी कटौती के साथ-साथ कुछ अन्य ऑफर्स को भी खरीदारी के समय बंडल किया जा सकता है, जैसे कि बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर। इस तरह आप किसी भी प्रोडक्ट को कम से कम कीमत में खरीद सकेंगे।
अब क्योंकि सेल खत्म होने में चंद घंटे बचे हैं, तो हम आपको यहां उन बेस्ट डील्स के बारे में फिर से बता रहे हैं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए।
ध्यान रखें कि आप ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट या SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपके पास कोई पुराना डिवाइस है, तो आप एक्सचेंज ऑफर पर भी नजर डाल सकते हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Smartphone Deals
Realme Narzo 60 5G
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इसमें 6.43 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) का सुपरAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट को 17,999 रुपये और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह Cosmic Black और Mars Orange कलर्स में उपलब्ध है।
अभी खरीदेंः
17,999 रुपये (MRP 19,999 रुपये) iQoo Z7s 5G
इसमें 6.38 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC के साथ एड्रेनो 619L GPU दिया गया है। इसकी 4,500 mAh की बैटरी 44 W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल कैमरा यूनिट है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका मार्केट प्राइस 23,999 रुपये है। एमेजॉन प्राइम डे सेल में इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Norway Blue और Pacific Night कलर्स में उपलब्ध है।
अभी खरीदेंः
17,999 रुपये (MRP 23,999 रुपये) Samsung Galaxy M34 5G
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के इस हैंडसेट में 6.6 इंच फुल HD+ (1,080x2,408) सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और एक अन्य सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy M34 5G के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का लिस्टेड प्राइस 24,499 रुपये है और इसे एमेजॉन प्राइम डे सेल में 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह Midnight Blue, Prism Silver और Waterfall Blue कलर्स में उपलब्ध है।
अभी खरीदेंः
18,999 रुपये (MRP 24,499 रुपये) Samsung Galaxy M04
Samsung Galaxy M04 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 9,499 रुपये है। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए 6,600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं
Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 300 रुपये तक कैशबैक भी मिल सकता है। Samsung Galaxy M04 में MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M04 को
6,999 में खरीदें (MRP 9,499 रुपये)
Redmi 12C
Redmi 12C का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,799 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी असली कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 373 रुपये प्रति माह की आसान EMI पर भी उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,400 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। Redmi 12C में 6.71 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC पर काम करता है।
Redmi 12C को
7,799 रुपये में खरीदें (MRP 9,999 रुपये)
Realme Narzo 50i Prime
Realme Narzo 50i Prime का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान 7,699 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक ICICI Bank और SBI कार्ड से 1,000 रुपये तक बचत भी कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 7,300 रुपये की बचत हो सकती है। Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस है।
Realme Narzo 50i Prime को
7,699 रुपये में खरीदें (MRP 8,999 रुपये)
realme narzo 60 Pro 5G
realme Narzo 60 Pro 5G इस लिस्ट का सबसे नया फोन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था और यह Amazon Prime Day सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम वाले दो वेरिएंट मिलेंगे, जिनमें 256GB और 1TB (1,024GB) स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से पहले वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और दूसरे की 29,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें, तो चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
यहां से खरीदें:
26,999 रुपये OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान इस वेरिएंट को अमेजन पर 36,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI और SBI बैंक कार्ड के जरिए स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है, लेकिन किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया जा रहा है।
यहां से खरीदें:
36,999 रुपये iQOO 9 SE 5G
iQOO 9 SE 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है। ICICI या SBI बैंक कार्ड के जरिए 2,950 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट हिसाल किया जा सकता है। इसपर भी एक्सचेंज ऑफर मिलता है, लेकिन किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया जा रहा है।
यहां से खरीदें:
33,990 रुपये iQOO Neo 7 Pro 5G
iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन भी iQOO 9 SE 5G की तरह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 36,999 रुपये है। ICICI या SBI बैंक कार्ड के जरिए 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट हिसाल किया जा सकता है। इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यदि आप अपना फोन एक्सचेंज करते हैं और बैंक ऑफर लेते हैं, तो आपको यह फोन 4,000 रुपये सस्ता पड़ेगा।
यहां से खरीदें:
36,999 रुपये OnePlus 10T 5G
OnePlus 10T 5G भी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत फिलहाल Amazon Prime Day 2023 Sale के दौरान 49,999 रुपये है। ICICI या SBI बैंक कार्ड के जरिए 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर मैक्सिमम 40,250 रुपये तक की वैल्यू दी जा रही है।
यहां से खरीदें:
49,999 रुपये Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Tablet Deals
सेल के दौरान 11-इंच 2K डिस्प्ले, 6GB रैम, Dolby Atmos सपोर्टेड क्वाड स्पीकर्स, MediaTek Helio G90T चिपसेट और 7700mAh बैटरी वाला
Lenovo Tab P11+ (Wi-Fi + LTE) 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
वहीं,
Motorola Tab G60 को 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। टैबलेट 11-इंच डिस्प्ले, Helio G90T चिपसेट, 4GB रैम और 7700 mAh बैटरी से लैस आता है। इसमें भी Dobly Atmos सपोर्डेट क्वाड स्पीकर्स सेटअप मिलता है। कंपनी ने इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी दिया है।
Samsung Galaxy Tab A8 (Wi-Fi Only) को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। टैबलेट 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 10.5-इंच डिस्प्ले, 15W चार्जिंग के साथ 7,040mAh बैटरी और UniSOC T618 चिपसेट मिलता है।
Lenovo Tab M9 भी सेल के दौरान बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगा। अमेजन पर टैबलेट सेल के दौरान 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 4GB तक रैम और Wi-Fi के साथ LTE ऑप्शन भी मिलता है। टैबलेट 5100mAh बैटरी से लैस आता है। इसमें 9-इंच का IPS LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है।
कुछ अन्य डील्स में
Realme Pad Mini,
Nokia T21,
Oppo Pad Air,
Realme Pad X और
Samsung S6 Lite भी शामिल हैं, जो क्रमश: 11,999 रुपये, 13,999 रुपये, 14,499 रुपये, 18,713 रुपये और 25,999 रुपये में लिस्टेड हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Smartwatch Deals
प्राइम डे सेल के दौरान
Fire-Boltt Visionary स्मार्टवॉच को 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Noise ColorFit Ultra 3 स्मार्टवॉच को 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं,
Fire-Boltt Invincible Plus स्मार्टवॉच 4,499 रुपये में बेची जा रही है। कुछ प्रीमियम स्मार्टवॉच भी हैं, जिनमें
Samsung Galaxy Watch 4 Bluetooth,
Amazfit GTR 3 Pro,
Apple Watch Series 8 GPS,
Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये, 14,999 रुपये, 36,900 रुपये, 15,499 रुपये है।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best TWS Deals
Sony WF-C700N
इन ईयरबड्स की पहली बार एमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री हो रही है। ये एक्टिव नॉयस कैंसलेशन, एंबिएंट साउंड मोड्स और बेहतर ऑडियो क्वालिटी जैसे फीचर्स के साथ हैं। इनकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे तक चलती है। इन्हें IPX4 रेटिंग भी मिल है। एमेजॉन कूपन के साथ ये ईयरबड्स 7,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
अभी खरीदेंः
7,999 रुपये (MRP 8,990 रुपये) Oppo Enco X2
पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Oppo Enco X2 का प्राइस 10,990 रुपये है और इसे एमेजॉन प्राइम डे सेल में 9,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। हमारे रिव्यू में इन ईयरबड्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था। इनमें डुअल ड्राइवर्स हैं जो LHDC 4.0, AAC और SBC को सपोर्ट करते हैं। इन्हें डेनमार्क की लाउडस्पीकर मेकर Dynaudio के साथ कोलेब्रेशन में ट्यून किया गया है। इनकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक चलती है।
अभी खरीदेंः 9,998 रुपये
(MRP 10,990 रुपये) Jabra Elite 5
पिछले वर्ष इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। एमेजॉन प्राइम डे सेल में इन्हें 8,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इनमें एक्टिव नॉयस कैंसलेशन जैसे फीचर्स हैं। ये Jabra Sound+ ऐप के साथ कार्य करते हैं। हमारे रिव्यू में इन ईयरबड्स को अच्छा पाया गया था।
अभी खरीदेंः
8,999 रुपये (MRP 10,999 रुपये) OnePlus Buds Pro 2R
इस वर्ष लॉन्च किए गए OnePlus Buds Pro 2R को Buds Pro 2 का कुछ कम फीचर्स वाला वेरिएंट कहा जा सकता है। इनमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है। इन्हें एमेजॉन प्राइम डे सेल में 8,498 रुपये में खरीद सकते हैं। इनमें डुअल ड्राइवर्स, एक्टिव नॉयस कैंसलेशन जैसे फीचर्स हैं और इनकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 39 घंटे तक चल सकती है।
अभी खरीदेंः
8,498 रुपये JBL Tune Beam
TWS ईयरफोन्स की इस लिस्ट में JBL Tune Beam सबसे कम प्राइस वाले ईयरबड्स हैं। इन्हें प्राइम डे सेल में 6,498 रुपये में खरीदा जा सकता है। इनमें नॉयस कैंसलेशन के साथ स्मार्ट एंबिएंट और टॉक-थ्रू फीचर मिलता है। इनकी बैटरी चार्जिंग के साथ 48 घंटे तक चलती है। इनमें चार माइक्रोफोन हैं।
अभी खरीदेंः
6,498 रुपये Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Smart TV Deals
Karbonn Millennium Series HD Ready LED TV
कम प्राइस में 24 इंच और 32 इंच के डिस्प्ले में Karbonn के Millennium Series HD Ready LED TV अच्छे विकल्प हैं। इनका रिफ्रेश रेट 60 Hz का है और इनमें डायनैमिक कॉन्ट्रास्ट, हाई ब्राइटनेस, वाइड व्युइंग एंगल और बिल्ट-इन स्पीकर जैसे फीचर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए ये USB और HDMI को सपोर्ट करते हैं।
अभी खरीदेंः
24 इंच 6,490 रुपये ((MRP 11,990 रुपये),
32 इंच 7,999 रुपये (MRP 16,990 रुपये) Beston HD Ready Smart LED TV
अगर आप
सेल में 10,000 रुपये से कम में
TV खरीदना चाहते हैं तो Beston HD Ready Smart LED TV पर विचार कर सकते हैं। इसमें Netflix, YouTube, Amazon Prime, Disney+Hotstar और अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए स्ट्रीमिंग सपोर्ट है। इसकी 32 इंच की स्क्रीन 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह ThinQ AI वॉयस असिस्टेंट, वाइड व्युइंग एंगल और बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ है। इसमें 1.5 GB का RAM और 8 GB की स्टोरेज है।
अभी खरीदेंः
9,500 रुपये (MRP 21,999 रुपये) VW Premium Frameless Series HD Ready LED TV
इस सेल में 24 इंच के VW Premium Frameless Series HD Ready LED TV पर 52 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसका वास्तविक प्राइस 11,499 रुपये का है। इसमें ऑप्टिम रेंज रिमोट और इको डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए एक HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिए गए हैं। इस TV के 32 इंच वाले वेरिएंट का प्राइस भी 15,000 रुपये से कम है।
अभी खरीदेंः
24 इंच 5,499 रुपये (MRP 11,499 रुपये),
32 इंच 6,799 रुपये (MRP 13,499 रुपये) Sansui HD Ready Smart LED TV
इस 32 इंच के स्मार्ट LED TV को सेल में 10,390 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Netflix, Amazon Prime, YouTube और SonyLiv जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए सपोर्ट है। इसमें दो HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट के साथ RF पोर्ट, वाई-फाई डायरेक्ट और दो AV इनपुट हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वाडकोर A53 1.5GHz और 1 GB का RAM और 8 GB की स्टोरेज है।
अभी खरीदेंः
10,390 रुपये (MRP 19,990 रुपये) Onida HD Ready Smart LED Fire TV
कम प्राइस में स्मार्ट TV का यह एक अच्छा विकल्प है। इसमें 32 इंच की स्क्रीन है। यह इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए सपोर्ट उपलब्ध कराता है। इसमें बिल्ट-इन Fire TV और एलेक्सा सपोर्ट के साथ वॉयस रिमोट है। इसमें 2.0 GHz मल्टी-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 GB का RAM और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज है।
अभी खरीदेंः
10,999 रुपये (MRP 24,990 रुपये) Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Laptop Deals
Dell Vostro 3420
इस
लैपटॉप को इस वर्ष की शुरुआत में Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 8 GB का RAM और 512 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके 14 इंच LED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल का है। इसमें विंडोज 11 प्री-इंस्टॉल्ड है। इसका प्राइस 69,211 रुपये का है और प्राइम डे सेल में इसे 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
अभी खरीदेंः
49,990 रुपये (MRP 69,211 रुपये) HP 15s (fq2673TU)
बड़े
कंप्यूटर मेकर्स में से एक HP के इस लैपटॉप में 15.6 इंच माइक्रो-ऐज एंटी ग्लेयर फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) का डिस्प्ले है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Intel Core i3 दिया गया है। यह सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसका लिस्टेड प्राइस 50,697 रुपये है और एमेजॉन प्राइम डे सेल में इसे 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अभी खरीदेंः
37,999 रुपये (MRP 50,697 रुपये) Lenovo IdeaPad Slim 3 2022
पिछले वर्ष लॉन्च किए गए इस लैपटॉप में 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स के साथ है। यह एक स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप है। इसमें 14 इंच एंटी ग्लेयर फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) का डिस्प्ले है। इसका भार लगभग 1.41 किलोग्राम का है।
अभी खरीदेंः
35,990 रुपये (MRP 61,390 रुपये) Honor MagicBook 14 (AMD Ryzen 5)
इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफिक्स कोप्रोसेसर के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट कैम का रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल का है। इसमें एंटी ग्लेयर IPS LED डिस्प्ले फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसका लिस्टेड प्राइस 65,999 रुपये का है और इसे प्राइम डे सेल में 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अभी खरीदेंः
36,990 रुपये (MRP 65,999 रुपये) Asus Vivobook 16X
यह लैपटॉप AMD Ryzen 5 प्रोसेसर और Radeon Vega 7 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16 इंच फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) का डिस्प्ले है। इसे Quiet Blue और Transparent Silver कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसका प्राइस 68,990 रुपये और एमेजॉन प्राइम डे सेल में यह 46,990 रुपये में उपलब्ध है।