ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एसर ने जानकारी दी है कि उसके लिक्विड ज़ेस्ट प्लस स्मार्टफोन की बिक्री जुलाई महीने से शुरू होगी। यह अमेरिकी मार्केट में 199 डॉलर (करीब 13,330 रुपये) में उपलब्ध होगा। यह यूरोप, मध्य एशिया और अफ्रीका के देशो में 199 यूरो में मिलेगा।
याद रहे कि एसर ने इस साल अप्रैल महीने में एसर लिक्विड ज़ेस्ट प्लस को अमेरिका में पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने
लिक्विड ज़ेस्ट प्लस को 250 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) में उपलब्ध कराए जाने की बात कही थी। लेकिन ताजा घोषित कीमत और कम है। कंपनी ने कीमत घटाने का फैसला क्यों किया है, यह जानने के लिए हमें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
एसर लिक्विड ज़ेस्ट प्लस की सबसे अहम खासियत इसकी 5000 एमएएच की बैटरी है। लिक्विड सीरीज के इस स्मार्टफोन की टक्कर इसी क्षमता वाली बैटरी से लैस दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन से होगी। जिनमें सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो, लेनोवो वाइब पी1 टर्बो और आसुस ज़ेनफोन मैक्स शामिल हैं।
एसर के इस नए स्मार्टफोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
बात करें कैमरे की तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ट्राई-फोकस (लेजर, कंट्रास्ट और फेज डिटेक्शन) रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
एसर लिक्विड ज़ेस्ट प्लस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने स्विच अल्फा 12 लिक्विड-कूल्ड टू-इन-वन नोटबुक भी लॉन्च किया। यह लैपटॉप कंपनी की लिक्विडलूप टेक्नोलॉजी के साथ आता है।