Realme XT 730G भारत में लॉन्च होगा 17 दिसंबर को

Realme द्वारा भेजे गए आधिकारिक इनवाइट से पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस Realme XT 730G को 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Realme XT 730G भारत में लॉन्च होगा 17 दिसंबर को

Realme X2 का भारतीय वेरिएंट होगा रियलमी एक्सटी 730जी

ख़ास बातें
  • रियलमी एक्सटी 730जी में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
  • 32 मेगापिक्सल का सेल्फी होगा Realme XT 730G में
  • रियलमी एक्सटी 730जी भी होगा चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन
विज्ञापन
Realme XT 730G को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा Realme ने एक मीडिया इनवाइट के ज़रिए शुक्रवार को किया। देखा जाए तो रियलमी एक्सटी 730जी हैंडसेट चीन में लॉन्च किए गए रियलमी एक्स2 का भारतीय वेरिएंट होगा। मिड-रेंज सेगमेंट के इस हैंडसेट के साथ कंपनी अपना पहला ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। यह साफ तौर पर ऐप्पल एयरपॉड्स से प्रेरित लगता है। Realme के नए ईयरबड्स का टीज़र पहले रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने जारी किया था। इस डिवाइस के कई कलर वेरिएंट उपलब्ध कराए जा सकते हैं और इसमें ऐप्पल के एयरपॉड्स जैसा पैरीस्कॉप डिज़ाइन होगा।

Realme द्वारा भेजे गए आधिकारिक इनवाइट से पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस रियलमी एक्सटी 730जी को 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इनवाइट में कंपनी के पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स का भी ज़िक्र है। इसका टीज़र बीते महीने रियलमी एक्स2 प्रो के लॉन्च इवेंट के दौरान ही जारी किया गया था। इनवाइट में इस्तेमाल किए गए स्केच से प्रतीत होता है कि Realme ब्रांड के ईयरबड्स का डिज़ाइन ऐप्पल के एयरपॉड्स से प्रेरित होगा। इसके साथ एक छोटा चार्जिंग केस होगा, एलईडी लाइट के साथ।
 
realme

रियलमी इंडिया के माधव शेठ ने शुक्रवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके नए रियलमी वायरलेस बड्स की ओर इशारा दिया। यह पीले रंग का था। इसके अलावा नए रियलमी ईयरबड्स को ब्लैक और सफेद रंग में भी लाए जाने की संभावना है।
 

Realme XT 730G price in India (expected)

रियलमी एक्सटी 730जी के बारे में जानकारी सितंबर महीने में ही दी गई थी। इससे Realme XT के लॉन्च के साथ पर्दा उठाया गया था। यह स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 का भारतीय वेरिएंट होगा

भारत में रियलमी एक्सटी 730जी प्रोसेसर की कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन चीनी कीमत के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है। रियलमी एक्स2 की कीमत चीनी मार्केट में 1,599 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,899 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) है। फोन पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में मिलता है।
 

Realme XT 730G specifications (expected)

अगर रियलमी एक्सटी 730जी वाकई में रियलमी एक्स2 का भारतीय वेरिएंट होगा। इसके स्पेसिफिकेशन भी एक समान होंगे। डुअल-सिम रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं।

Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर रियलमी एक्स2 का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

रियलमी एक्स2 का डाइमेंशन 158.7x75.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Insta360 Ace Pro 2 लॉन्च, AI फीचर्स के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट, जानें कीमत
  2. OnePlus 13R जल्द होगा भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च! सर्टिफिकेशन में दिखाई दिया
  3. Google Pixel 9a में मिलेगा Pixel 9 Pro Fold वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
  4. 93 हजार में मिल रहा iPhone 15 Pro, फ्लिपकार्ट दिवाली सेल पर मची लूट
  5. Gemini AI एसिस्टेंट देगा यूजर्स को लॉकस्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने की सुविधा
  6. Oppo Reno 13 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक, क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और इन खूबियों के साथ मचाएगा धमाल
  7. MG Motor ने ZS EV के प्राइस 30,000 रुपये से ज्यादा बढ़ाए
  8. Ola Electric का दावा, कस्टमर्स की 99 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतों का किया निपटारा
  9. WhatsApp पर आ रहे हैं Snapchat जैसे कैमरा इफेक्ट; फिल्टर्स और बैकग्राउंड से बढ़ेगा कॉलिंग का मजा!
  10. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »