Realme XT 730G: रियलमी एक्सटी 730जी को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने दी। कंपनी का दावा है कि इस फोन के ज़रिए वह गेमिंग के दीवानों को लुभाना चाहती है। नाम से ही साफ है कि रियलमी एक्सटी 730जी हाल ही में लॉन्च किए गए रियलमी एक्सटी स्मार्टफोन का वेरिएंट होगा। नए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर होगा। कंपनी ने अभी इस फोन की रिलीज तारीख और कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन Realme XT से मेल खाते हैं।
Realme XT 730G Specifications
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी
रियलमी के मुताबिक,
रियलमी एक्सटी 730जी में हाइपरबोला 3डी ग्लास डिज़ाइन होगा रियलमी एक्सटी की तरह। इसमें भी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ। हमने आपको पहले ही बताया है कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। बैटरी 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज को सपोर्ट केरगी। बता दें कि रियलमी एक्सटी में 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।
इसके अलावा Realme ने बताया है कि एक्सटी 730जी मॉडल में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ चार रियर कैमरे होंगे। कंपनी ने बाकी तीन सेंसर्स के बारे में कुछ नहीं बताया है। उम्मीद है कि ये रियलमी एक्सटी वाले ही होंगे।
रियलमी एक्सटी 730जी के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन चीनी सर्टिफिकेशन टीना पर RMX1991 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया हैंडसेट ही है।
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Realme RMX1991 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। Realme स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल रियर कैमरे, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में फ्रंट पैनल पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन को 3,920 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है।
रियलमी ने शुक्रवार को भारतीय मार्केट में
रियलमी एक्सटी को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया। इसके साथ रियलमी के पहले पावर बैंक और रियलमी बड्स वायरलेस को मार्केट में उतारा गया है।