Oppo A57 और Oppo A57s 4G स्मार्टफोन जल्द इंडियन मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। इन फोन्स के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोन के कलर ऑप्शंस समेत प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है। कहा जाता है कि Oppo A57s और A57 4G स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आते हैं। Oppo A57 4G में 6.56 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें मीडियाटेक का हीलियो G35 प्रोससेर दिया जा सकता है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। ओपो ने हाल ही में थाईलैंड में Oppo A57 (2022) को अनवील किया है, क्योंकि यह एक 4जी मॉडल है, ऐसे हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में इसे Oppo A57 4G के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
टिप्सटर
पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने ट्विटर पर Oppo A57s और A57 4G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है। कहा जा रहा है कि इन्हें ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये स्मार्टफोन 4GB + 64GB और 6GB + 128GB रैम व स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं। लीक के अनुसार, अपकमिंग Oppo A57 4जी में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है और यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।
हालांकि Oppo A57 और A57s 4G के इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी की ओर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं किया गया है।
हाल ही में थाइलैंड में लॉन्च किए गए
Oppo A57 (2022) की बात करें, तो इसके दाम लगभग 12,500 रुपये में हैं। यह ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। क्योंकि यह एक 4G मॉडल है, इसलिए इसे इंडिया में Oppo A57 या A57 4G के रूप में रीब्रैंड किया जा सकता है।
थाइलैंड में लॉन्च Oppo A57 (2022) स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी+ (720x1,612 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3GB RAM के साथ जोड़ा गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है और इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है।