Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ओपो की A सीरीज में लाया गया यह फोन अपनी बैटरी, डिस्प्ले और लुक से लुभाने की कोशिश करता है। ओपो ने कीमत भी ज्यादा न रखते हुए बजट कैटिगरी में दांव खेला है। दो कलर ऑप्शंस में आने वाला यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इस फोन के प्राइस और खूबियां।
Oppo A57 के प्राइस और उपलब्धता
Oppo A57 को दो कलर ऑप्शंस- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इसे कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से
खरीदा जा सकता है।
Oppo A57 के स्पेसिफिकेशंस
बात करें फोन के स्पेसिफिकेशंस की, तो
Oppo A57 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसमें एचडी+ रेजॉलूशन है। इसकी पीक ब्राइटनैस 600 निट्स तक है। हालांकि यूजर्स को सिर्फ 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर किया गया है, लेकिन यह पांडा MN228 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता है। Oppo A57 में मीडियाटेक के हीलियो G35 प्रोसेसर की ताकत है, जिसे 4जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 64GB स्टोरेज दिया गया है।
Oppo A57 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक भी फोन में मिलते हैं। डिवाइस को IPX4 और IP5X रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि फोन काफी हद तक धूल और पानी के नुकसान से बचा रहता है।
ओपो के मुताबिक, फोन के थक जाने पर इसकी रैम को और 4जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है, जबकि एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक खींचा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि उसके फोन में अल्ट्रा लीनियर स्टीरियो स्पीकर इस्तेमाल किए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को आगे लेकर जाएंगे।