Realme ने Realme Q5 और Realme Q5 Pro को चीन में बुधवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की Q-सीरीज पोर्टफोलियो में यह ये एडिशन शामिल किए गए हैं। Snapdragon प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन बेस्ट हैं। Realme Q5 में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है तो Realme Q5 Pro में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करते हैं। फिलहाल यह नहीं पता चला है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक कब देंगे। आइए इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
Realme Q5 और Realme Q5 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Realme Q5 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 16,600 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 18,900 रुपये है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 21,200 रुपये है। यह स्मार्टफोन Glacier Chopping Waves, Phantom और Racing Dusk जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 27 अप्रैल से चीन की Realme वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।
कीमत की बात की जाए तो
Realme Q5 Pro के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 21,200 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 23,700 रुपये है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 26,000 रुपये है। यह स्मार्टफोन Phantom, Snow Drift और Summer Engine जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन भी 27 अप्रैल से चीन की
Realme वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Q5 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme Q5 में 6.6 इंच की full-HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।
Realme Q5 Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme Q5 Pro में 6.62 इंच की full-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।