अगर आपका बजट 20 हजार रुपये है और आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस बजट में मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन सही ऑप्शन खरीदने में कंफ्यूजन रहती है। आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम दिवाली सेल के दौरान अमेजन डिस्काउंट पर मिलने वाले 5 बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल रहा है। आइए 20 हजार में आने वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
20 हजार में आने वाले 5जी स्मार्टफोन
Moto G85 5GMoto G85 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
16,999 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत छूट (1250 रुपये तक) मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 15,749 रुपये हो जाएगी। Moto G85 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
CMF Phone 1CMF Phone 1 का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
16,499 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत छूट (1750 रुपये तक) मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 14,849 रुपये हो जाएगी। CMF Phone 1 में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED LTPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5GOnePlus Nord CE4 Lite 5G का 8GB RAM और 128GB वेरिएंट अमेजन पर
19,998 रुपये में लिस्टेड है। कूपन ऑफर से 2000 रुपये बचत हो सकती है। बैंक ऑफर मेंMultiCard ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 16,998 रुपये हो जाएगी।
Realme Narzo 70 Turbo 5Gई-कॉमर्स साइट Amazon पर
Realme Narzo 70 Turbo 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट
17,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। सेल के दौरान खरीदारी पर कूपन ऑफर से 2000 रुपये बचत हो सकती है, जिसके बाद प्रभाव कीमत 15,998 रुपये हो जाएगी। इस फोन में Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर दिया गया है।
Lava Blaze Curve 5GAmazon पर
Lava Blaze Curve 5G का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट
14,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो IDFC FIRST Bank क्रेडिट कार्ड से 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 13,750 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।