• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Asus ROG Phone 5 मॉडल्स भारत में 16GB तक रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Asus ROG Phone 5 मॉडल्स भारत में 16GB तक रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है।

Asus ROG Phone 5 मॉडल्स भारत में 16GB तक रैम और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Asus ROG Phone 5 की भारत में कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Asus ROG Phone 5 के साथ Pro और Ultimate मॉडल भारत में लॉन्च
  • नए गेमिंग फोन की भारत में कीमत 49,999 रुपये से शुरू
  • तीनों मॉडल्स Snapdragon 888 चिपसेट, 16GB तक रैम और 144Hz डिस्प्ले से लैस
विज्ञापन
Asus के लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन तीन मॉडल्स में आता है, जिनमें ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate शामिल है। सभी मॉडल्स जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस आता हैं। असूस के नए गेमिंग फोन Qualcomm के 5nm प्रोसेस पर बने फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करते हैं। इनमें चुनने के लिए 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। तीनों Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।
 

Asus ROG Phone 5 price

Asus ROG Phone 5 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 57,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Asus ROG Phone 5 Pro का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Asus ROG Phone 5 Ultimate का 18GB रैम + 512GB स्टोरेज विकल्प 79,999 रुपये में पेश किया गया है। असूस आरओजी फोन 5 में ग्लॉसी फिनिश में फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे, जबकि आरओजी फोन 5 प्रो में फैंटम ब्लैक शेड मिलेगा। वहीं, आरओजी फोन 5 अल्टीमेट मैट फिनिश के साथ स्टॉर्म व्हाइट में उपलब्ध होगा। 

फिलहाल इन स्मार्टफोन्स की उपलब्धता को लेकर Asus ने किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है

ROG Phone 5 के साथ, Asus ने वैकल्पिक ROG Kunai 3 गेमपैड, प्रोफेशनल डॉक, ROG क्लिप और लाइटिंग आर्म केस भी पेश किए हैं। फोन में AeroActive Cooler 5 भी है, जिसमें दो फिजिकल एयरट्रिगर बटन, एक किकस्टैंड और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
 

Asus ROG Phone 5 specifications

डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 5 एंड्रॉयड 11 पर आधारित ROG UI और ZenUI कस्टम इंटरफेस पर चलता है। फोन 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,448 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 20.4: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी शामिल है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। ROG Phone 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है, जो Adreno 660 GPU और 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ जुड़ा है। फोन में GameCool नाम से एक बिल्कुल नया थर्मल डिज़ाइन भी शामिल है। पिछले साल के ROG Phone 3 के समान, ROG Phone 5 भी AirTrigger 5, डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर्स, मल्टी-एंटीना वाई-फाई और क्वाड-माइक नॉयस कैंसलिंग सिस्टम के साथ आता है। पहले से बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक बटन दिए गए हैं। ROG Phone 5 Ultimate के बैक कवर पर दो एक्स्ट्रा कैपेसिटिव एरिया भी शामिल हैं।

असूस आरओजी फोन 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो एफ/1.8 अपर्चर 64-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, एफ/ 2.4 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस से लैस है। फोन में फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है, जो एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है।
 
asus

ROG Phone 5 में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है और फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं नहीं करता, लेकिन इसमें एक्सटर्नल एचडीडी लगाई जा सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (एक बॉटम पर और एक साइड में) और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सटर्नल एक्सेसरीज के लिए पोगो पिन कनेक्टर भी है।
 
asus

ROG Phone 3 की तरह, ROG Phone 5 के बैक पर ROG लोगो है, जिसमें RGB लाइट दी गई है। दूसरी तरफ ROG Phone 5 Pro मॉडल में ROG Vision Color PMOLED डिस्प्ले और ROG Phone Ultimate में ROG Vision monochrome PMOLED डिस्प्ले शामिल है। दोनों आरओजी फोन मॉडल पर शामिल PMOLED डिस्प्ले कस्टमाइजेबल ग्राफिक्स सपोर्ट करते हैं।

असूस आरओजी फोन 5 में डुअल-सेल 6,000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 172.8x77.2x10.29mm और वज़न 238 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Electric Scooters in India: Honda, TVS और Suzuki के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सब कुछ
  2. OnePlus Ace 5 Pro होगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन? डिटेल्स हुईं लीक
  3. 55 घंटों तक बैटरी लाइफ के साथ Philips ने लॉन्‍च किए 4 TWS ईयरबड्स, एक ईयरफोन, जानें खूबियां
  4. शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर है जीवन! नई स्टडी कर रही बड़ा दावा
  5. 16GB रैम, डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा iQOO Neo 10 Pro
  6. Rs 15 हजार से कम में लॉन्‍च होगा Itel S25 Ultra 4G! अभी जान लें फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
  7. Excitel के नए Cable Cutter प्लान Rs 554 से शुरू, 37 OTT ऐप्स, 400Mbps इंटरनेट और ढेरों बेनिफिट्स!
  8. कॉफी मग जितना छोटा दुनिया का पहला लकड़ी का सैटेलाइट LignoSat लॉन्‍च, क्‍या करेगा? जानें
  9. धरती से 400km ऊपर 1 दिन में 16 बार सूरज को उगते और डूबते देख रहीं सुनीता विलियम्‍स, ऐसा क्‍यों? जानें
  10. Amazon Sale में बना रिकॉर्ड! 70% प्रीमियम स्‍मार्टफोन्‍स छोटे शहरों के लोगों ने खरीदे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »