10.or G2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है। नए टेनऑर फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में फुल-चार्ज होने पर दो दिन तक साथ निभाने का दावा किया गया है। Prime Day 2019 के लिए Amazon.in लिमिटेड एडिशन 10.or G2 को लाने वाली है। फोन की बिक्री 15 जुलाई की मध्यरात्रि को शुरू होगी। हैंडसेट को चीनी कंपनी OEM Wingtech द्वारा बनाया गया है।
10.or G2 की भारत में सेल
टेनऑर जी2 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि,
Amazon India ने जानकारी दी है कि लिमिटेड एडिशन 10.or G2 प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल 15 जुलाई की मध्यरात्रि से शुरू होगी।
लिमिटेड एडिशन 10.or G2 चारकोल ब्लैक और ट्वाइलेट ब्लू रंग में आएगा। रैम पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम।
10.or G2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल-सिम 10.or G2 एंड्रॉयड पर चलता है। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) है। फोन 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू है। साथ में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
फोटो और वीडियो के लिए 10.or G2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
10.or G2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।