अमेज़न इंडिया ने अपने टेनॉर ब्रांड के तहत टेनॉर डी स्मार्टफोन दिसंबर, 2017 में लॉन्च किया था। 10.or D को लॉंगचीयर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है।
नई स्मार्टफोन निर्माता टेनॉर ने भारतीय बाज़ार में कदम रख दिया है। और कंपनी ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन टेनॉर ई लॉन्च कर दिया। नए टेनॉर ई स्मार्टफोन को हुआक़िन टेक्नोलॉजी ने बनाया है और भारत में यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।