YouTube ने Premium Family प्लान के लिए नया नियम लागू किया है। अब सदस्यों को एक ही पते पर रहना होगा, नहीं तो 14 दिन में Premium एक्सेस बंद।
YouTube हर महीने लगभग 30 दिन के अंतराल पर इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन करता है
Photo Credit: Unsplash/Christian Wiediger
YouTube कथित तौर पर अपने Premium Family प्लान के नियमों पर कड़क रुख अपनाने की तैयारी में जुट गया है, जिसमें अब परिवार के सदस्यों के एक ही पते पर रहने की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube उन अकाउंट्स को मार्क कर रहा है जहां Premium Family प्लान के मेंबर्स असल में प्लान मैनेजर के साथ उसी घर में नहीं रहते। ऐसा हो सकता है कि निकट भविष्य में आपको भी अपने ईमेल पर एक वार्निंग मैसेज मिल जाए। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Android Headlines की रिपोर्ट में बताया गया है कि YouTube ने उन YouTube Premium Family अकाउंट को मार्क करना शुरू कर दिया है, जिनके सदस्य प्लान मैनेजर के समान घर में नहीं रहते हैं। Premium Family प्लान में अधिकतम पांच मेंबर्स को शामिल किया जा सकता है, जिन्हें ऐड-फ्री YouTube और YouTube Music एक्सेस मिलता है, लेकिन इसके लिए सदस्यों का एक ही पते पर रहना अनिवार्य है।
यूं तो यह नियम पहले भी था, पर अब तक उसे सख्ती से लागू नहीं किया गया था। रिपोर्ट बताती है कि अब कुछ यूजर्स को “Your YouTube Premium family membership will be paused” टाइटल वाला ईमेल मिलना शुरू हो गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि 14 दिनों के अंदर इस नियम का पालन नहीं हुआ तो उन्हें Premium एक्सेस से हटा दिया जाएगा।
इस चेतावनी के बाद भी, फ्लैग किए गए सदस्य फैमिली ग्रुप में बने रहेंगे, लेकिन उन्हें केवल विज्ञापन वाले YouTube वीडियो देखने को मिलेंगे और Premium के सभी बेनिफिट्स (जैसे ऑफलाइन डाउनलोड, बैकग्राउंड प्लेबैक, YouTube Music) समाप्त हो जाएंगे। यूजर को Google सपोर्ट से संपर्क करके अपनी एलिजिबिलिटी को वैरिफाई कराना होगा, तभी वे Premium फीचर्स को दोबारा हासिल कर सकेंगे।
YouTube हर महीने लगभग 30 दिन के अंतराल पर इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन करता है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि परिवार के सदस्य वास्तव में एक ही पते पर रहते हैं। हालांकि पहले यह जांच कम कड़ी तरीके से होती थी, अब इसे अधिक सख्ती से लागू किया जा रहा है। यह कदम काफी हद तक Netflix के पासवर्ड शेयरिंग पर सख्त कार्रवाई जैसा है।
इस बदलाव के कारण जिन यूजर्स ने परिवार के बाहर रहकर Premium Family प्लान का उपयोग किया है, उन्हें अपना एक्सेस खोने का खतरा है और उन्हें अब या तो अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा या Google की तरफ से की जाने वाली एलिजिबिलिटी जांच में सफल वैरिफाई होना होगा।
सदस्यों को एक ही पते पर रहना अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों का 14 दिन में एक्सेस रोका जा सकता है।
नहीं, अब YouTube इस नियम को कड़ी से लागू कर रहा है।
वे फैमिली ग्रुप में बने रहेंगे लेकिन केवल एड-सपोर्टेड YouTube देख पाएंगे।
हर लगभग 30 दिन में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन के जरिए पता लगाया जाता है।
हां, Netflix जैसी स्ट्रैटेजी अपनाकर YouTube भी अकाउंट शेयरिंग को कम करना चाहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।