Xiaomi अपने घरेलू बाजार में एक एयर कंप्रेसर बेचता है, जिसका मॉडल नेम Xiaomi Portable Electric Air Compressor 2 Pro है। इसे चीन में इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। इस प्रोडक्ट को कंपनी ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं दी गई है, लेकिन हम पहले से इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जानते हैं।
Xiaomi ने अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Xiaomi Portable Electric Air Compressor 2 Pro प्रोडक्ट को
लिस्ट किया है। इलेक्ट्रिक इन्फ्लेटर अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में कुछ बड़े बदलाव और सुधारों के साथ आता है। बैटरी से चलने वाले इस डिवाइस मे 2,500mAh पैक मिलता है। इससे व्हीकल के टायर्स या किसी अन्य चीज में लाइव पावर की जरूरत के बिना भी हवा भरी जा सकती है। इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 3.5 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल करने पर यह 16 कार टायर या 30 रोड बाइक टायर को फुल भर सकता है।
Xiaomi Portable Electric Air Compressor 2 Pro में 205/55 R16 कार टायर को लगभग 45 सेकंड में 2.0 से 2.5 बार के दबाव के साथ फुला सकता है। यदि तुलना की जाए, तो पिछला मॉडल करीब 2 मिनट में ऐसा करने का दावा करता था। यह टायरों को 0.2 से 10.3 बार या 3 से 150 PSI की दबाव सीमा तक फुला सकता है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोडक्ट -10°C और 45°C के बीच तापमान में काम कर सकता है।
इसे अलग-अलग चीजों के लिए विभिन्न सेटिंग्स में एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे यह व्हीकल के टायर, फुटबॉल या अन्य चीज को बिना किसी परेशानी के फुला सकता है। इसमें डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमें दबाव या रियलटाइम प्रोग्रेस को देखा जा सकता है।
चीन में Xiaomi Portable Electric Air Compressor 2 Pro की कीमत
299 युआन (करीब 3,500 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी ने किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही अभी तक कीमत का खुलासा किया गया है। हालांकि, इस प्रोडक्ट का ग्लोबल मार्केट में लिस्ट होना कहीं न कहीं एयर कंप्रेसर के ग्लोबल लॉन्च की ओर एक संकेत प्रतीत होता है।