Xiaomi ने अपने स्मार्ट होम अप्लायंसेज पोर्टफोलियो में एक और नया प्रोडक्ट जोड़ते हुए चीन में Mijia Refrigerator Pro Dual-System French Door 513L लॉन्च किया है। इस नए फ्रेंच डोर फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल-सिस्टम कूलिंग डिजाइन है, जिसमें अलग-अलग इवैपोरेटर और फैन फ्रीज और फ्रीजर के लिए दिए गए हैं। इसका मतलब है कि फ्रिज और फ्रीजर के पार्ट में ठंडी हवा मिक्स नहीं होती, जिसके कारण फूड का ऑरिजिनल टेस्ट और फ्रेशनेस लंबे समय तक बरकरार रह सकते हैं। 513 लीटर की टोटल कैपिसिटी के साथ इसमें 60cm डेप्थ मिलती है।
Mijia Refrigerator Pro की कीमत चीन में 2,999 युआन (लगभग 36,100 रुपये) तय की गई है और यह फिलहाल JD.com पर
प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फ्रिज को स्पेशली स्लिम डिजाइन में बनाया गया है, जिससे यह कॉम्पैक्ट किचन स्पेस में भी आसानी से फिट हो सके। इसकी चौड़ाई 85.2cm और ऊंचाई 191.2cm है। फ्रिज, फ्रीजर और कन्वर्टिबल ड्रॉर के लिए कैपिसिटी क्रमशः 301 लीटर, 183 लीटर और 29 लीटर दी गई है। कन्वर्टिबल ड्रॉर की टेम्परेचर रेंज -1°C से 5°C तक एडजस्ट हो सकती है, जिसमें बेबी फूड, फ्रेश मीट या कॉस्मेटिक्स जैसी चीजें रखी जा सकती हैं।
इस
स्मार्ट फ्रिज की सबसे अनोखी बात यह है कि यह Xiaomi के HyperOS इकोसिस्टम को सपोर्ट करता है। यानी आप डिवाइस को Mi Home ऐप के जरिए मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें टेम्परेचर सेट करने, किसी तरह का नोटिफिकेशन चेक करने या फर्मवेयर अपडेट करने जैसे काम हो सकते हैं। इसके अलावा Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप बोलकर ही फ्रिज का ऑपरेशन कर सकते हैं।
हाइजीन और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने इस फ्रिज में पांच-लेयर आयोनिक प्यूरिफिकेशन सिस्टम देने का दावा किया है, जो कथित तौर पर बैक्टीरिया, वायरस, पेस्टिसाइड रेसिड्यू, ओडर और इथिलीन गैस का इफेक्टिवली ट्रीटमेंट करता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह सिस्टम करीब 99.9999% जर्म्स को खत्म कर सकता है। फ्रीजर सेक्शन में सिल्वर आयन (Ag+) मॉड्यूल भी लगाया गया है, जिससे फूड हमेशा सुरक्षित और ताजा रहे।
फ्रिज का एनर्जी कंसम्पशन भी काफी कम है। इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर और फैन सिस्टम के साथ 35 dB का सुपर क्वाएट ऑपरेशन मिलता है और रोजाना सिर्फ 0.93 kWh बिजली की खपत होती है। यह चीन के लेवल 1 एनर्जी एफिशिएंसी स्टैंडर्ड पर आता है। बड़े फ्रीजर ड्रॉर्स में स्टेनलेस स्टील रेल्स दी गई हैं, जहां बिना टुकड़े किए बड़ी और लंबी चीजें, जैसे रिब्स, लैंब लैग, पिज्जा आदि आसानी से रखी जा सकती हैं।
Xiaomi Mijia Refrigerator Pro 513L की कीमत कितनी है और कहां मिलेगा?
इसकी चीन में कीमत 2999 युआन (करीब 36,100 रुपये) है और यह फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
इस फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
इसमें डु्अल-सिस्टम कूलिंग, 5-लेयर आयोनिक प्यूरिफिकेशन, HyperOS स्मार्ट कंट्रोल और कन्वर्टिबल ड्रॉर है, जिससे फूड लंबे वक्त तक ताजा और सेफ रहता है।
HyperOS इंटीग्रेशन का फायदा क्या है?
यूजर्स Mi Home ऐप या Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट के जरिए फ्रिज को रिमोटली कंट्रोल, मॉनिटर व अपडेट कर सकते हैं।
इस फ्रिज की टोटल कैपिसिटी और स्टोरेज ऑप्शन क्या हैं?
कुल 513 लीटर स्पेस मिलता है, जिसमें 301 लीटर फ्रिज, 183 लीटर फ्रीजर और 29 लीटर कन्वर्टिबल ड्रॉर के लिए है।
बिजली की खपत और एनर्जी एफिशिएंसी कैसी है?
सिर्फ 0.93 kWh/दिन बिजली की खपत और लेवल 1 एनर्जी एफिशिएंसी स्टैंडर्ड पर यह फ्रिज आता है।
डिजाइन और डाइमेंशन्स क्या हैं?
फ्रिज की गहराई 60cm, चौड़ाई 85.2cm और ऊंचाई 191.2cm है।
क्या भारत में भी लॉन्च होगा?
अभी केवल चीन में उपलब्ध है, भारत में लॉन्च या इंटरनेशनल अवेलेबिलिटी पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।